featured देश

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, मांगे 927 करोड़ रुपये

manish उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, मांगे 927 करोड़ रुपये

 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर 927 करोड़ रुपये के अनुदान की मांग की है। उन्होंने कहा है कि राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन होना है, उसके लिए विशेष विकासात्मक काम करने के लिए इस राशि की जरूरत होगी।

यह भी पढ़े

 

हिमाचल में आज 13 अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

सिसोदिया ने वित्त मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि भारत के लिए बहुत खुशी की बात है कि इस बार भारत जी-20 की बैठक की मेजबानी कर रहा है। दिल्‍ली के लिए और भी खुशी की बात है कि जी-20 की अधिकतर महत्वपूर्ण गतिविधियां दिल्‍ली में ही होने जा रही हैं। जी-20 की इस बैठक के आयोजन को सफल बनाने की दिशा में दिल्‍ली सरकार भारत सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी।

Manish-sisodia-

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूरी दिल्‍ली सरकार की कोशिश रहेगी कि जी-20 की बैठक के दौरान जो अंतरराष्ट्रीय मेहमान हमारे यहां आए उनकी मेजबानी में कोई कमी ना हो और साथ-साथ 27वीं सदी के भारत की राजधानी के रूप में वह दिल्‍ली से अविस्मरणीय यादें लेकर लौटें।

nirmala sitharaman उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, मांगे 927 करोड़ रुपये

इसी दिशा में दिल्‍ली सरकार के विभिन्‍न विभागों ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से लेकर अनेक गतिविधियों और कार्यक्रमों के आयोजन की एक रूपरेखा बनाई है। इसमें जी-20 के प्रमुख आयोजन स्थलों के आसपास के विशिष्ट इलाकों का सौंदर्यकरण और दिल्‍ली के प्रमुख स्थानों पर इस अवसर पर कुछ विशिष्ट गतिविधियों और कार्यक्रमों के आयोजन के प्रस्ताव हैं।

Related posts

कोरोना के चलते सेल्फ क्वेरेंटाईन में हैं छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया

Shubham Gupta

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष शीला दीक्षित होंगी कांग्रेस उम्मीदवार, देखें कौन कहां लड़ेगा

bharatkhabar

हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया, ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का ताज

Kalpana Chauhan