featured मनोरंजन

हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया, ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का ताज

harnaz Sandhu Win हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया, 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का ताज

चंडीगढ़ की रहने वाली  हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब । वहीं पुणे की रहने वाली रितिका खतनानी लीवा मिस डीवा सुपर नैचरल 2021 बनीं।

आपको बता दें कि  ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’  के ग्रैंड फिनाले मुंबई में हुआ। जिसमें  मलाइका अरोड़ा ने ओपनिंग परफॉर्मेंस दी । इस बार पैजन्ट को वर्चुअली होस्ट किया गया था। वहीं फिनाले में हिस्सा लेने वाली सभी कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने।

सोनल कुकरेजा ने लीवा मिस डीवा की फर्स्ट रनर-अप

इसके अलावा जयपुर की रहने वाली  सोनल कुकरेजा ने लीवा मिस डीवा की फर्स्ट रनर-अप की रैस जीती।

मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा पिछले साल बनीं यूनिवर्स

आपको बता दें कि 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल दिसंबर में किया जायेगा। आपको बता दें कि लास्ट ईयर ये खिताब मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा ने अपने नाम किया था।  और इस अब एंड्रिया अपने ताज को नयी ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 को पहनएंगी।

अभिषेक शर्मा के डिजाइन किये गये  ब्यूटीफुल गाउन्स

सभी टॉप 20 फाइनलिस्ट अभिषेक शर्मा के डिजाइन किये गये  ब्यूटीफुल गाउन्स और शिवान ऐंड नरेश के डिजाइन्ड किये गये  स्विमसूट्स में नजर आयीं, जो कि इनकी खूबसूरती में और चांद लगा रहे थे।

जज के तौर पर फिनाले में दिखे कई  फेमस चेहरे

बता दें कि फिनाले में कई फेमस चेहरे जज के तौर पर नजर आये, फैशन डिजाइनर अभिषेक शर्मा, शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा, फिल्ममेकर, राइटर और लेखक अश्विनी अय्यर तिवारी, सिंगर कनिका कपूर,  वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी, एक्ट्रेस कृति सैनन और एक्टर अंगद बेदी भी शामिल थे। इसके अलाव फिनाले में सुकृति और प्रकृति कक्कड़ ने अपनी सिंगिंग से फिनाले में जान डालने का काम किया।

अपनी मां को  मानती हैं अपना आइडल

आपको बता दें कि हरनाज कौर संधू इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी की सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। और वो 2019 में मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी जीत चुकी हैं।  और उसके बाद वो मिस इंडिया पैजन्ट का हिस्सा भी बनीं। वहीं हरनाज अपनी मॉमी को  मानती हैं अपना आइडल।

 

Related posts

सुभाष चंद्र बोस जयंतीः पराक्रम दिवस के रूप में मनाने में जुटी सरकार, 84 सदस्यों की कमेटी का गठन

Aman Sharma

पंजाबी कलाकारों ने कंगना को घेरा! दिलजीत दोझांज के ट्वीट पर रनौत ने खोया आपा

Hemant Jaiman

नोटबंदी के फैसले से पीएम मोदी की जान को बढ़ा खतरा : बाबा रामदेव

shipra saxena