featured देश

PM Modi in Mandi: देश में 2 मॉडल पर हो रहा है काम एक सबका साथ सबका विकास, दूसरा खुद का स्वार्थ: पीएम मोदी

FHmgY96UUAI6ERw PM Modi in Mandi: देश में 2 मॉडल पर हो रहा है काम एक सबका साथ सबका विकास, दूसरा खुद का स्वार्थ: पीएम मोदी

PM Modi in Mandi || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश को 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। मंच पर मोदी का स्वागत करते थे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा थाल की भेंट दी। 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला जमकर हमला

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि देश में आज के समय में सरकार को चलाने के अलग-अलग दो मॉडल चल रहे हैं। एक मॉडल है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। वहीं दूसरा मॉडल है – खुद का स्वार्थ, परिवार का स्वार्थ और विकास भी खुद के परिवार का है।

इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं। एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की। विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की कभी परवाह नहीं की।

कोरोना काल में भी नहीं रुकी विकास की रफ्तार: पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “जयराम जी और उनकी परिश्रमी टीम ने हिमाचल वासियों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इन 4 वर्षों में 2 साल हमने मजबूती से कोरोना से भी लड़ाई लड़ी है और विकास के कार्यों को भी रुकने नहीं दिया। 

श्री रेणुकाजी बांध परियोजना प्राप्त लाभ का एक बड़ा हिस्सा विकास पर होगा खर्च

गिरी नदी पर बन रही श्री रेणुकाजी बांध परियोजना का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा जब पूरी हो जाएगी तो एक बड़े क्षेत्र को इससे सीधा लाभ होगा। इस प्रोजेक्ट से जो भी आय होगी उसका भी एक बड़ा हिस्सा यहीं के विकास पर खर्च होगा।

पर्यावरण को बचाते हुए भारत में हो रहा है विकास

पीएम मोदी ने कहा कि “पूरा विश्व भारत की इस बात की प्रशंसा कर रहा है कि हमारा देश किस तरह पर्यावरण को बचाते हुए विकास को गति दे रहा है। सोलर पावर से लेकर हाइड्रो पावर तक, पवन ऊर्जा से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन तक। देश renewable energy के हर संसाधन को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए निरंतर काम कर रहा है। भारत ने 2016 में ये लक्ष्य रखा था कि वो साल 2030 तक, अपनी installed electricity capacity का 40 प्रतिशत, non-fossil energy sources से पूरा करेगा। आज हर भारतीय को इसका गर्व होगा कि भारत ने अपना ये लक्ष्य, इस साल नवंबर में ही प्राप्त कर लिया है। 

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान चला रही है मोदी सरकार

पहाड़ों को प्लास्टिक की वजह से जो नुकसान हो रहा है, हमारी सरकार उसे लेकर भी सतर्क है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान के साथ ही हमारी सरकार, प्लास्टिक Waste मैनेजमेंट पर भी काम कर रही है| हिमाचल को स्वच्छ रखने में, प्लास्टिक और अन्य कचरे से मुक्त रखने में पर्यटकों का भी दायित्व बहुत बड़ा है। इधर उधर फैला प्लास्टिक, नदियों में जाता प्लास्टिक, हिमाचल को जो नुकसान पहुंचा रहा है, उसे रोकने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।

हिमाचल की जयराम सरकार को पूरे हुए चार साल

हिमाचल प्रदेश के मंडी में जयराम सरकार के 4 साल पूरे होने पर हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट मैं आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंच। साथ ही प्रदेश को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की पनबिजली परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

वाद्य यंत्रों से गूंज उठा छोटा काशी

पीएम मोदी करीब 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से कंगणीधार हेलीपैड पर उतरे। पीएम मोदी के आगमन के साथ ही छोटी काशी वाद्य यंत्रों से गूंज उठा। सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी का स्वागत किया। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जमीन से लेकर आसमान तक सभी तरह पर कड़े तौर पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर करीब 2000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। 

Related posts

हैदराबाद काण्ड के बाद देहरादून में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, जबरदस्त हंगामा

Trinath Mishra

आतंकियों के साए में घिरी घाटी, 4 दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री

Pradeep sharma

एक बार फिर आया बीजेपी नेता का विवादित बयान,कहा-बांग्लादेशी भारत से नहीं जाते हैं तो गोली मार दो

rituraj