featured यूपी

बरेली: तीन युवकों के शव नदी में उतराते मिले, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

बरेली: तीन युवकों के शव नदी में उतराते मिले, परिजनों हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

बरेली:  जिले में तीन दोस्तों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों दोस्तों के शव किच्छा नदी से बरामद किए। पुलिस की जानकारी के अनुसार तीनों शव नदी में उतराते हुए मिले।

पुलिस ने मृत तीनों युवकों के घर वालों को सूचित कर दिया है। कार्रवाई करते हुए तीनों के शव को बरेली भेज दिया गया। परिजनों ने पूरे मामले पर जमकर थाने में हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि युवकों की हत्या कर शव को फेंका गया है। वहीं पुलिस कह रही है की तीनों युवकों की मौत नदी में डूबने से हुई है।

रात को अचानक गायब हुए थे तीनों

जिले के इस्लामनगर में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्क्ष जलीस अहमद का पुत्र जैद, मुड़िया मुकर्रम पुर के प्रधान मोहम्मद अली के भाई का बेटा जाकिर अली और बहेड़ी के व्यापारी शोएब का बेटा औसाफ अलीगढ़ की एक यूनिवर्सटी में पढ़ता था। यह तीनों युवक दोस्त थे और मंगलवार को बाइक से घूमने निकले थे। देर शाम तक तीनों के वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की। पर परिजनों को युवकों का कोई पता नहीं चला।

किच्छा नदी में उतराते मिले तीनों के शव

बुधवार को सूचना मिली कि सिमरा लोदपुर की किच्छा नदी में लापता युवकों के शव मिले। इस जानकारी पर तीनों युवकों के परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने थाने में किया हंगामा

युवकों के परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने युवकों की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने पूरे मामले पर कहा तीनों युवकों की मौत नदी में डूबने से हुई है। पुलिस ने कहा तीनों लड़कों के शव किच्छा नदी में मिले।

नदी के किनारे शराब की बोतले मिली-पुलिस

नदी के किनारे शराब की बोतल और बियर की केन भी मिली है। इसके साथ ही बाइक स्टैंड पर खड़ी थी। तीनों के कपड़े भी रखे थे। पुलिस को आशंका है तीनों की मौत नहाते समय डूबने से हुई है।

Related posts

बिहार: अररिया में 30 किलोमीटर तक किया गाड़ी का पीछा, फिर भी नहीं मिली हनीप्रीत

Pradeep sharma

फतेहपुर में पति ने पत्‍नी व बेटी को जिंदा जलाया, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Shailendra Singh

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में पीएम ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

mahesh yadav