featured देश राज्य

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में पीएम ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

modi live स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में पीएम ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्लीः देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिंरगा फहराया। इससे पहले मोदी ने राजघाट पर महात्म गांधी को श्रद्धांजलि दी। लाल किले पर पहुंचने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी का स्वागत किया। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी का देशवासियों के नाम लाल किले से यह आखिरी संबोधन है।

modi live स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में पीएम ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

पीएम ने किया संबोधित

लाल किले की प्राचीर से पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया, उनको हमारा सलाम। इस दौरान पीएम ने कहा कि संसद का सत्र समाजिक न्याय को समर्प‍ित रहा। देश को इस समय नवनिर्माण के आत्मविश्वास से सराबोर है। आज की सुबह हर्ष-उल्लास, श्रद्धा और संकल्प की नई रोशनी लेकर आई है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सुरक्षाबलों को नमन। और यह सेना के जवान देश के लिए अपनी जान दे देते हैं।

कई बडे नेता मौजूद

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा समेत कई हस्तियां लालकिले पर मौजूद हैं। इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा की व्यवस्थ्या का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देशवासियों को शुभाकनाएं दीं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं! जय हिंद!’

by ankit tripathi

Related posts

टीवी शो फेम जैस्मीन भसीन ने मीटू पर सुनाई अपनी आपबीती, डायरेक्टर ने कहा था कपड़े उतारकर दिखाओगी

Rani Naqvi

सीएम रावत ने किया क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Rani Naqvi

भारत दौरे पर आई जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल जाने कश्मीर पर क्या बोली

Rani Naqvi