featured यूपी

यूपी के शामली में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुआ विस्फोट, आतंकियों के होने की जताई जा रही आशंका

Capture 27 यूपी के शामली में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुआ विस्फोट, आतंकियों के होने की जताई जा रही आशंका

एक तरफ जहां दिल्ली में 6 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है और जिनमें से 2 आतंकी पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आए बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में विस्फोट होने की घटना सामने आई है। जहां पर एक युवक बाज़ार में दुकान पर सामान खरीदने के लिए आया और सब्ज़ी खरीदने की बात कहते हुए थैले को दुकान पर छोड़ कर चला गया। जिसके बाद करीब 20 मिनट बाद थैले में एक विस्फोट हुआ और पूरी दुकान धुँए से भर गई। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में हुए विस्फोट में कोई हताहत तो नहीं हुआ। लेकिन विस्फोट होने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दुकान में विस्फोट होने की जानकारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिले के तमाम अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में हुए विस्फोट की सूचना दुकान मालिक ने पुलिस को दी। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिले के तमाम आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम दुकान में हुए विस्फोट की जांच पड़ताल में जुट गई है और मौके से हुए विस्फोट के बाद बचे अवशेषों को फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

l l l il l 1631645258 यूपी के शामली में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुआ विस्फोट, आतंकियों के होने की जताई जा रही आशंका

बताया जा रहा है कि जो विस्फोट हुआ है वह कम तीव्रता वाला था। लेकिन धमाके की आवाज बहुत ज्यादा थी। बताया यह भी जा रहा है कि जो विस्फोट हुआ है वह एक थैले के अंदर डब्बा रखा गया था और उस डब्बे में कुछ पत्थर और कील नुमा चीज रखी गई थी। जिससे यह विस्फोट हुआ है। एक तरफ जहां दिल्ली में छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दिल्ली से महज करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर दुकान के अंदर थैले में विस्फोट होना कहीं ना कहीं आपस में एक दूसरे से जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस उस युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस बाजार में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है और युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

आतंकियों का जनपद शामली से पुराना नाता रहा है और पहले भी कई आतंकी शामली से गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लेकिन एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के अंदर विस्फोट होने की इस वारदात ने पूरे जनपद में हड़कंप मचा दिया है जिससे इलाके के लोग दहशत में है।

Related posts

पहले दो दिन बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे टीएमसी सांसद

Rahul srivastava

बिग बॉस 12: सीक्रेट रूम से घर पहुंचते ही अनूप जलोटा ने लगाई जसलीन की क्लास

Rani Naqvi

प्रदेश में बढ़ते अवैध खनन से गुस्से में सिद्धू, सबका काला चिट्टा खोलुंगा

Vijay Shrer