Breaking News featured देश

बीजेपी पर बरसे नायडू, कमजोर गठबंधन बनाना चाहती है बीजेपी

14 1 बीजेपी पर बरसे नायडू, कमजोर गठबंधन बनाना चाहती है बीजेपी

नई दिल्ली। एनडीए से अलग हुए आंध प्रदेश के सीएम और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू पहली बार दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे राज्य क्षेत्रीय आंदोलन और अशांति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए में बीजेपी सिर्फ कमजोर साथियों को रखना चाहती है। एक साक्षतकार के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक फायदों के लिए आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय कर रही है और राज्य को विशेष दर्जा देने के वायदे को पूरा न कर आंध्र की जनता को सजा दे रही है।14 1 बीजेपी पर बरसे नायडू, कमजोर गठबंधन बनाना चाहती है बीजेपी

उन्होंने कहा कि बीजेपी यह समझ नहीं पा रही कि आंध्र प्रदेश के विकास को नुकसान पहुंचा कर वह भारत के विकास को भी बाधित कर रही है।  गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। उनके दिल्ली दौरे का एजेंडा क्या है, इस बारे में सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा एजेंडा आंध्र के साथ होने वाले अन्याय को देश के सामने लाना, केंद्र सरकार पर दबाव बनाना और अन्य क्षेत्रीय दलों का समर्थन जुटाना है। मैं दूसरे दलों के नेताओं से आग्रह करूंगा कि वे हमारा साथ देते हुए संसद में इस मसले को उठाएं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक साल के भीतर एकतरफा तरीके से तेलगांना में गठबंधन तोड़ लिया, इसके बावजूद हमने आंध्र में रिश्ता जारी रखा। हमने चार साल इस उम्मीद में काटे कि बीजेपी राज्य के बारे में अपने वादे को पूरा करेगी, इसके बाद हमने एनडीए छोड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि आंध्र में बीजेपी अशांति को बढ़ावा दे रही है। जब मैंने आंध्र के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाई, तो बीजेपी ने क्षेत्रीय आंदोलन को उकसाना शुरू कर दिया।

Related posts

दिखा ईद का चांद, कल मनाई जायेगी ईद

piyush shukla

रामनवमी पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Rani Naqvi

उत्तराखण्डःडीएल और आरसी साथ रखने की जरुरत नहीं, अब फोन से होगा काम

mahesh yadav