देश भारत खबर विशेष राजस्थान

जाति साधने के लिए कोविंद को भाजपा प्रोजक्ट किया राष्ट्रपति पद: अशोक गहलोत

ashok gahlot जाति साधने के लिए कोविंद को भाजपा प्रोजक्ट किया राष्ट्रपति पद: अशोक गहलोत

एजेंसी, राजस्थान। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बीजेपी की ओर से इसलिए चुना गया ताकि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण ठीक बैठे। गहलोत ने कहा कि इसी चक्कर में आडवाणी साहब छूट गए। अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने बयान में कहा, ”क्योंकि गुजरात के चुनाव आ रहे थे, वो घबरा चुके थे कि हमारी सरकार गुजरात में नहीं बनने जा रही है। मेरा ऐसा मानना है कि रामनाथ कोविंद जी को बनाया (प्रेसिडेंट), जातीय समीकरण बैठाने के लिए और आडवाणी साहब छूट गए।”
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच विवादास्पद बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार में विवादित बयान दिया था।

Related posts

आतंकी चाहे कितने भी हो, घुसपैठ करेंगे तो मारे जाएंगे- हंसराज अहीर

Pradeep sharma

हाउस मैनेजर बोलो, हां- मैंने सुशांत सर के लिये खरीदी थी ड्रग

Trinath Mishra

जनकपुरी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

shipra saxena