September 23, 2023 9:26 pm
मनोरंजन

परिवार संग थाईलैँड पहुंची शिल्पा शेट्टी, मीडिया ने वायरल कर दी तश्वीरें

shilpa shetty परिवार संग थाईलैँड पहुंची शिल्पा शेट्टी, मीडिया ने वायरल कर दी तश्वीरें

एजेंसी, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने बेटे वियान कुंद्रा और पति राज कुंद्रा के साथ हॉलीडे इंजॉय कर रही हैं। ऐसे में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में शिल्पा के बेटे अपनी छोटी उम्र के हिसाब से बेहद जबरदस्त स्विमिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में शिल्पा के 6 साल के बेटे वियान अपने पापा के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। बेटे का ये वीडियो खुद राज कुंद्रा ने बनाया है।
वियान के इस वीडियो को देखने के बाद साफ है कि वो इतनी सी उम्र मे एक ट्रेन्ड स्विमर हैं। वियान के साथ पूल में उनके पिता राज कुंद्रा भी हैं। जो कि उन्हें चीयर करते नजर आ रहे हैं। शिल्पा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘काम खत्म अब, हॉलिडे टाइम, माय वॉटर बेबी। मुझे ये इस जगह से प्यार है।’ आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर इन दिनों फैमिली टाइम एंजॉय कर रही हैं। पूरी कुंद्रा फैमिली थाईलैंड में है जहां वो लग्जीरियस विला सामुजाना में रुकी हुई है। शिल्पा ने इंस्टा स्टोरी के जरिए कुच तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में शिल्पा अपने परिवार के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं।

Related posts

गोविंदा की परफॉर्मेंस पर नगरपालिका ने दिया इवेंट मैनेजर को 40% भुगतान काटने का नोटिस

Rani Naqvi

क्या “कहाँ हम कहाँ तुम” माधुरी दीक्षित- श्रीराम नेने की प्रेम कहानी पर आधारित है?

bharatkhabar

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामलों पर बोले सलमान, ‘ऐसे मामलों के खिलाफ खड़े होने की जरूरत’

rituraj