featured देश

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरु

PM MODI पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरु

नई दिल्ली: तीन राज्य में करारी हार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में मंथन का दौर शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम सांसद बैठक में मौजूद हैं. इसमें संसद सत्र की रणनीति को लेकर भी विचार विमर्श होगा.

PM MODI पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरुPM MODI

तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बैठक के लिए पहुंच गए हैं. बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा तो होगी ही, लेकिन सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी हार पर अपने सांसदों को क्या संदेश देते हैं.

विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना

बताया जा रहा  है कि वह अपने सांसदों को हार का गम भुलाकर भविष्य में 2019 का लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए, इसका गुरु मंत्र भी देंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ऐसे समय में पार्टी सांसदों को संबोधित करने वाले हैं, जब बीजेपी को 2014 में सत्ता संभालने के बाद पहली बार ऐसे महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा, जहां कई बार से उसकी सरकार थी. इन राज्यों के चुनाव परिणाम मंगलवार को आए थे.

बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा है, जहां वह सत्ता में थी. तेलंगाना में मजबूत ताकत के रूप में उभरने के बीजेपी के प्रयासों को भी परिणामों से झटका लगा है, जहां उसे एक सीट से संतोष करना पड़ा, पहले वहां पार्टी की पांच सीटें थीं.

मिजोरम में बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली है. यूं तो संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगभग हर सप्ताह बीजेपी संसदीय पार्टी को संबोधित करते हैं, लेकिन इस बार उनका भाषण महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह कुछ राज्यों में पार्टी की पराजय की पृष्ठभूमि में होगा.

 

Related posts

आने वाले समय में डेबिट कार्ड से सामान खरीदना हो सकता है और भी सस्ता!

shipra saxena

फिल्मी हस्तियों से सजी अयोध्या की रामलीला का आज होगा शुभारंभ

Neetu Rajbhar

बिहार की राजनीति में नया मोड़, राबड़ी ने कहा- हां हम हैं गुंड़ा मवाली

Breaking News