featured दुनिया देश

देश के तीन सबसे बड़े संवैधानिक पर बैठे बीजेपी के नुमाइंदे

modi naidu kovind 1 देश के तीन सबसे बड़े संवैधानिक पर बैठे बीजेपी के नुमाइंदे

पूरे देश में इन दिनों बीजेपी का डंका बोल रहा है। लोगों का कहना है कि जहां भी बीजेपी जाती है तो लोगों के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान आ जाती है। ऐसे में जहां एक तरफ देश के नए उपराष्ट्रपति बने एम वेंकैया नाडयू बने हैं तो दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम बीजेपी के पाले में आने के बाद अब देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बीजेपी विराजमान हो गई है। देश के राष्ट्रपति के तौर पर बीजेपी के रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति के तौर पर एम वेंकैया नायडू विराजमान हैं तो देश के प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी बैठे हुए हैं।

modi naidu kovind 1 देश के तीन सबसे बड़े संवैधानिक पर बैठे बीजेपी के नुमाइंदे
three largest constituencies of the country

उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के बाद बीजेपी के विरोधियों के मुंब पर ताले लग गए हैं। लेकिन बीजेपी की प्रचंड जीत इस बात सबूत देती है कि आने वाले वक्त में भी बीजेपी हार का सामना नहीं करना चाहती है। चुनाव चाहे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या फिर छोटे स्तर के ही चुनाव क्यों ना हो, बीजेपी हर तरफ अपना सिक्का जमाने में लगी हुई है। अगर बात की जाए देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की तो यहां पर जिस तरह से बीजेपी ने विरोधियों को धूल चटाई है उससे तो साफ हो गया है कि अब बीजेपी की रफ्तार और भी ज्यादा बढ़ गई है। यूपी में बीजेपी ने जो कमाल कर के दिखाया है वह शायद ही किसी ने सोचा होगा। बीजेपी मुक्त प्रदेश का सपना देखने वाले विरोधियों को करारा झटका तो तब लगा जब विपक्षियों ने एकजुट होकर बीजेपी पर वार किया लेकन विपक्षी बीजेपी का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाई। लेकिन इस सब से बीजेपी की ताकत में बढ़ोतरी हुई।

Related posts

बीजेपी का ईसाइ कार्ड, चुनाव जीतने पर कराएगी मुफ्त में येरुशलम की यात्रा

Vijay Shrer

Coronavirus India Update: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,86,384 नए केस, संक्रमण दर 19.59%

Neetu Rajbhar

बालों में कंघी कर रहे हों तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो होगा नुकसान

Aditya Mishra