featured बिज़नेस

Bitcoin में उछाल, लाइफटाइम हाई पर पहुंचा, जानें क्या है कीमत

bitcoin logo Bitcoin में उछाल, लाइफटाइम हाई पर पहुंचा, जानें क्या है कीमत

दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरंसी Bitcoin 67,922 डॉलर के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई है। क्रिप्टोकरंसी बाजार का बाजार पूंजीकरण केवल 1 महीने में 1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।

4,800 डॉलर के उच्च स्तर पर क्रिप्टोकरंसी
CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, नंबर 2 क्रिप्टोकरंसी Ether 4,800 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गई है जो 2% से अधिक बढ़ गया। यह उछाल उन रिपोर्टों पर है, जिसमें दिखाया गया है कि एथेरियम नेटवर्क ने बीते सप्ताह जारी सिक्कों की तुलना में अधिक सिक्के भुनाए।

Cardano ने लगाई 5 प्रतिशत की छलांंग
Cardano ने आज सुबह लगभग 5 प्रतिशत की छलांग लगाई, बीते 7 दिनों में 10 प्रतिशत से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई। Ripple XRP ने भी पिछले सप्ताह में 15% से अधिक की रैली का आनंद लिया है

बिटक्वाइन का लोगों के बीच खासा क्रेज 
क्रिप्टोकरेंसी में बिटक्वाइन सबसे लोकप्रिय है। बिटक्वाइन साल 2008 में शुरु हुई थी। क्रिप्टो के जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक बिटक्वाइन की कीमत 98 हजार डॉलर तक जा सकती है।

फंडस्ट्रैट ग्लोबल एडवाइजर्स ने इस नई बढ़ोतरी पर कहा कि आने वाले हफ्तों में बिटक्वाइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी में मजबूती आने की संभावना है।

Related posts

झारखंड में भारत बंद, नक्सलियों ने रात 1 बजे उड़ाई रेल पटरी

Rani Naqvi

पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 1000 पार, नांदेड़ से आए 102 और श्रद्धालु पॉज़िटिव 

Rani Naqvi

125 करोड़ वाले भारत देश को 600 करोड़ की आबादी वाला बता बैठे पीएम मोदी

Vijay Shrer