featured पंजाब

पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 1000 पार, नांदेड़ से आए 102 और श्रद्धालु पॉज़िटिव 

कोरोना 4 पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 1000 पार, नांदेड़ से आए 102 और श्रद्धालु पॉज़िटिव 

नई दिल्ली: पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 1000 पार कर गया है। नांदेड़ से आए 102 और श्रद्धालु पॉज़िटिव पाए गए हैं। होशियारपुर में 30 और उसके पड़ोसी ज़िले नवांशहर में महाराष्ट्र से लौटे 62 श्रद्धालुओं के संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी है। राज्य में हालात इतने खराब हैं कि सिर्फ चार दिन में आंकड़ा तीन सौ से एक हजार के पार पहुंच गया है।

पंजाब में आधे से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज श्रद्धालु

बता दें कि लॉकडाउन के वक्त महाराष्ट्र के नांदेड़ में सिख श्रद्धालु फंस गए थे जिन्हें गुरुद्वारे में ठहराया गया था। लेकिन 24 अप्रैल को नांदेड़ से श्रदालुओं को पंजाब लाने का सिलसिला शुरू हुआ। 26 अप्रैल को पहला जत्था वापस लौटा। करीब साढ़े तीन हजार श्रदालुओं को लाया गया। इसी दौरान हुई लापरवाही से पंजाब में अचानक ही केस बढ़ते गए। 

https://www.bharatkhabar.com/there-is-no-such-district-of-punjab-which-is-included-in-the-green-zone-yet-no-concession-in-any-district/

अब हालत ये है कि पंजाब में कुल केस एक हजार के पार पहुंच गए हैं जिनमें से आधे से ज्यादा श्रद्धालु हैं। जबकि अभी सैंकड़ों श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आनी बाकी है। खतरनाक बात ये है कि ये श्रद्धालु पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में फैल गए जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है।

Related posts

अखिलेश के साथ मंच साझा करते नजर आए मुलायम यादव, शिवपाल को लगा झटका !

mahesh yadav

रोहिंग्या संकट हल म्यांमार में ही निकलेगा : बांग्लादेश

Breaking News

छठ पूजा के लिए सजा लालू का घर, तेजप्रताप ने पूरी की तेजस्वी की कमी

Pradeep sharma