featured देश यूपी राज्य

अखिलेश के साथ मंच साझा करते नजर आए मुलायम यादव, शिवपाल को लगा झटका !

्े्ेे् अखिलेश के साथ मंच साझा करते नजर आए मुलायम यादव, शिवपाल को लगा झटका !

नई दिल्ली : एक तरफ शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव को अपनी नई नवेली पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा से प्रत्याशी घोषित किया है. जाहिर सी बात कई बार शिवपाल यादव कह चुके हैं, कि नेता जी का साथ उनकी पार्टी के साथ है। लेकिन मुलायम के इस कदम से शिवपाल को झटका लगा होगा।

्े्ेे् अखिलेश के साथ मंच साझा करते नजर आए मुलायम यादव, शिवपाल को लगा झटका !

वहीं मुलायम आज बेटे अखिलेश यादव के साथ दिल्ली में मंच साझा करते नजर आए.  मुलायम के अखिलेश के साथ आने से शिवपाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अखिलेश ‘लोकतंत्र बचाव-देश बचाव‘ साइकिल यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करने जंतर-मंतर पर आए हैं.

सपा ने फूंका चुनावी बिगुल 

साइकिल रैली के समापन साथ ही समाजवादी पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इस कार्यक्रम में पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही उनके पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मेरी इच्छा है कि समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी न होने पाए ये सदैव आगे बढ़ती रहे.

मुलायम ने दिया यह भाषण

मुलायम सिंह ने अपने पूरे भाषण में लड़कियों और महिलाओं को पार्टी की मुख्य धारा में शामिल करने पर विशेष ज़ोर दिया और चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अकेले यूपी में दो लाख लोगों को नौकरी दी जिसे नहीं दे पाए उनकी मदद की. लड़कियों की पढ़ने मदद की. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी जवानों के हाथ में होगी.

अखिलेश ने कहा कि

अखिलेश ने कहा कि अतुल प्रधान के नेतृत्व में साइकिल चलाने का कार्यक्रम हुआ, मैं इस पूरी सायकिल यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों और चालकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. इन लोगों ने एक हज़ार किलोमीटर से ज़्यादा साइकिल चलाई है. लोगों को निराशा से निकालने और समाजवादी पार्टी को जगाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-

जानबूझ कर नौजवानों के साथ खेल रही है भाजपा सरकार: अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव में मुलायम को अपनी पार्टी से चुनाव लडाना चाहते हैं शिवपाल यादव

Related posts

उत्तराखंड सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय ,पैतृक संपत्ति में महिलाऐ अब सह खातेदार

Aman Sharma

1 जून से होने वाले हैं ये बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर

Rahul

कोर्ट का फैसला, चारा घोटाला मामले में लालू यादव को कल सुनाई जाएगी सजा

Breaking News