featured भारत खबर विशेष यूपी राज्य शख्सियत

जन्मदिन विशेषःदेश के सबसे बड़े सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी विचारधारा के पुरोधा के बारे में जानें रोचक बातें

8 4 जन्मदिन विशेषःदेश के सबसे बड़े सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी विचारधारा के पुरोधा के बारे में जानें रोचक बातें

एक छोटे से गांव से निकले और अपने चहेतों के द्वारा टीपू के नाम से दुलराए जाने वाले अखिलेश यादव को कई क्षेत्रों में निपुणता हासिल गौरतलब है कि समाजवादी युवराज ने कभी खेल जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी तो राजनीति में कई बड़े मुकामों में काबिज दिखे।अखिलेश ने अपने कुशल नेतृत्व की दम पर 2012 उत्तर प्रदेश की राजनीती को बदल दिया था।

 

 

सपा नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन आज पूरे देश का समाजवादी औवदा मना रहा है

अखिलेश के राजनीतिक विरोधी उनके प्रभावशाली नेतृत्व और सूझबूझ को 2012 मे अच्छी तरह समझ गए थे। समाजवादी पार्टी के युवराज और क्रिकेट से लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना परचम लहराने वाले सपा नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन आज पूरे देश का समाजवादी औवदा मना रहा है। गौरतलब है कि अखिलेश की जिंदगी में तरह की कठिनाइयां आईं लेकिन अखिलेश ने कठिन समय में भी अपना संयम बनाए रखा।

अखिलेश के वैवाहिक जीवन के बारे में

आपको बता दे कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव हैं। अखिलेश की डिंपल से पहली मुलाकात एक फ्रेंड के जरिए लखनऊ में हुयी थी। जो अखिलेश और डिंपल का कॉमन फ्रेंड था।उस समय डिंपल लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की छात्रा थीं। मुलाकात के बाद अखिलेश और डिंपल का प्यार परवान चढ़ा और 4 साल डेट करने के बाद 1999 में परिवार की इजाजत से शादी की।

सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए

अखिलेश यादव की खास बात है कि वह मीडिया में रानीतिक मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं

अखिलेश की जिंदगी में डिंपल का आना जैसे किश्मत का खुल जुना रहा। अखिलेश यादव की खास बात है कि वह मीडिया में रानीतिक मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन अखिलेश ने अपने व्यक्तिगत जीवन को सार्वजनिक करना कभी उचित नहीं समझा।अखिलेश के सोशल मीडिया अकाउन्ट स्पष्ट समझ में आता है कि वह अपने व्यक्तिगत जीवन को सार्वजनिक नही करना चाहते।

अखिलेश का परिवार के साथ व्यवहार

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राजनीति के साथ अपने परिवार को भी पूरी समय देते हैं। अखिलेश अपने बच्चों के लिए अच्छे पिता हैं।

अखिलेश की शिक्षा

अखिलेश यादव ने राजस्थान मिलिट्री स्कूल धौलपुर से शिक्षा प्राप्त की। अखिलेश अभियान्त्रिकी में स्नातक की डिग्री मैसूर के एस.जे.कालेज ऑफ इंजीनियरिंग से प्राप्त की। अखिलेश ने विदेश जाकर सिडनी विश्वविद्यालय से पर्यावरण अभियान्त्रिकी में स्नातकोत्तर किया।

 

M 7 जन्मदिन विशेषःदेश के सबसे बड़े सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी विचारधारा के पुरोधा के बारे में जानें रोचक बातें

    महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बच्चों को भारत की धरोहर, संस्कृति और परंपराओं के बारे में बताया जाए : उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

केंद्र सरकार ने ‘इंदिरा आवास योजना’ का नाम बदला

shipra saxena

यति नरसिंहानंद को मारने आये थे विदेशी समेत 3 लोग, पुलिस ने बताई सच्‍चाई 

Shailendra Singh