मनोरंजन featured

फैसबुक पर लीक हुई संजय दत्त की बायोपिक, लोग ऐसे ले रहे हैं मजें

Untitled 3 फैसबुक पर लीक हुई संजय दत्त की बायोपिक, लोग ऐसे ले रहे हैं मजें

नई दिल्ली। रणबीर कपूर अपनी फिल्म संजू को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां हर हर किसी के मन में संजू को देखने को लेकर ललक पैदा हो रहा है तो वहीं किसी ने फिल्म संजू को फैसबुक पर लीक कर दिया है। जी हां.. जहां लोग इस फिल्म को लेकर काफी क्रेजी और कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती हैं तो वहीं फिल्म संजू फैसबुक पर प्रिंस रिजवान नाम के एक यूजर की ओर से शेयर कर दी गई है। बता दें कि इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अभी तक करीब 90 हजार लोगों ने देखा है और इसे 7 हजार बार शेयर किया गया है।

Untitled 3 फैसबुक पर लीक हुई संजय दत्त की बायोपिक, लोग ऐसे ले रहे हैं मजें

फैसबुक पर लीक हुई फिल्म

बता दें कि किसी भी फिल्म को इस तरह से शेयर किया जाना कानूनन जुर्म हैं। जिसकी वजह से सजा भी हो सकती है। फिल्म लीक को लेकर अभी तक किसी ने फेसबुक को शायद रिपोर्ट नहीं किया है क्योंकि रिपोर्ट होने के बाद इस वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया होता। बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक की वजह से रणबीर कपूर ने काफी अच्छी एंट्री मारी है।

ये भी पढ़ें: फिल्म संजू के लिए आमिर ने दी थी रणबीर को ये सलाह, जो आई काम
3 दिनों में पार होगा 100करोड़ का आकंड़ा

पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म संजू ने पहले हि दिन बॉलीवुड में सनसनी फैला दी और इस फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म महज 3 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

आपको बता दें कि ‘संजू‘ फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। ‘संजू’ फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 32 करोड़ रहा। ‘संजू’ फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 32 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘संजू‘ फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। हालांकि फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म का कलेक्शन 34.75 करोड़ बताया है।

Related posts

श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच होने वाली मुठभेड़ में एक जवान घायल

Rani Naqvi

शारदा चिट फंड: CBI ने पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी की इजाजत मांगी

bharatkhabar

जपानः तेल भरते वक्त दो अमेरिकी विमान आपस में टकराए, 6 नौसैनिक लापता

mahesh yadav