Bihar News: 19 मार्च की सुबह पटना जंक्शन में ऐसी घटना हो गई कि इससे सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दरअसल प्लेटफॉर्म पर लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चल पड़ी।
ये भी पढ़ें :-
Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 216 अंक लुढ़का
इसके बाद यात्रियों को शर्मसार होना पड़ा। बताया जा रहा है कि करीब तीन मिनट तक अश्लील फिल्म चलती रही। इस घटना की जानकारी आरपीएफ लगी।
विज्ञापन एजेंसी पर एफआईआर दर्ज
आरपीएफ ने तत्काल फोन कर संबंधित एजेंसी को कहकर बंद करवाया। इस मामले में रेलवे अधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया है। इस पूरे मामले में विज्ञापन एजेंसी पर आरपीएफ पोस्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
एजेंसी पर लगाया जुर्माना
डीआरएम प्रभात कुमार ने एजेंसी पर जुर्माना लगाया है। ब्लैक लिस्ट करने का भी निर्देश दिया है। इतना ही नहीं बल्कि करार भी समाप्त करने का निर्देश दिया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
बता दें कि पटना जंक्शन के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर दर्जनों टीवी स्क्रीन लगे हैं। उन सभी टीवी स्क्रीन पर रविवार को अश्लील फिल्म चल पड़ी. ये घटना पहली बार नहीं हुई है। इसके पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। इस मामले में दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।