December 12, 2023 12:53 am
featured देश

इंसानियत फिर शर्मसार: शवयात्रा को दबंगों ने नहीं दिया रास्ता

Jabalpur इंसानियत फिर शर्मसार: शवयात्रा को दबंगों ने नहीं दिया रास्ता

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पनागर तहसील में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि जातिगच भेदभाव के चलते वहां दबंगों ने एक शव यात्रा को निकलने का रास्ता नहीं दिया है। दबंगों की इस हरकत के चलते मृतक को तालाब के रास्ते ले जाया गया क्योंकि गांव से शमशान घाट जाने वाली कच्ची सड़क बरसात में डूब गई थी।

Jabalpur

बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के चलते आवाजाही वाली सड़क पूरी तरह डूब चुकी थी जिसके बाद एक मात्र रास्ता केवल खेत से ही जाने का था लेकिन दबंगों ने उस रास्ते से उन लोगों को नहीं जाने दिया। जिसके बाद मजबूरन मृतक का परिवार तालाब के रास्ते शव को शमशान तक ले गया। खबरके अनुसार जिस रास्ते से जाने के लिए पिछड़ी जाति के लोगों को रोका गया, वह सरकारी जमीन है, जिस पर दबंगों ने अपना कब्जा कर रखा है, लेकिन हैरत की बात यह है कि आज तक प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

इससे पहले खबर आई थी कि ओडिशा के पिछड़े जिले कालाहांडी में एक आदिवासी को अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर करीब 10 किलोमीटर तक चलना पड़ा। उसे अस्पताल से शव को घर तक ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल सका था।

Related posts

भोपाल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

mahesh yadav

बिहार: बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में लालू यादव, चिराग से मिलने पहुंचे श्याम रजक

pratiyush chaubey

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक 60 साल की महिला को मारी गोली, पड़ोसी बनाते रहे वीडियो

Shubham Gupta