Share Market Today: कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले।
ये भी पढ़ें :-
MI Vs DC WPL 2023: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
आज के बाजार का हाल
आज बीएसई का सेंसेक्स 216.38 अंक की गिरावट के साथ 57773 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 33.45 अंक की गिरावट के साथ 17066 के लेवल पर है.
तेजी व गिरने वाले शेयर
आज सेंसेक्स के केवल 2 शेयरों में तेजी है जिनके नाम हिंदुस्तान यूनीलीवर और टाइटन हैं. गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, नेस्ले, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी, सन फार्मा, मारुति, एचसीएल टेक और पावरग्रिड सबसे ज्यादा टूटे हैं.
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 82.45 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 82.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।