featured बिहार हेल्थ

बिहार में नहीं थम रहा कोरोना: 2362 नए संक्रमित मिले, चार लोगों की मौत

कोरोना

बिहार में रोज हजारों की संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 2,362 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, अब बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,15,705 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में चार और लोगों की कोरोना वायरस से मौत
पिछले 24 घंटों में चार और लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,197 हो गई। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक या तो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित थे या वृद्ध थे। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 2,420 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

इन जगह मिले सबसे अधिक मामले
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि कोरोना के सबसे अधिक मामले पटना में 284, पूर्णिया में 253 और समस्तीपुर में 206 जिले में मिले। कोरोनावायरस रोगियों में ठीक होने की दर अब 96.69 प्रतिशत है। वहीं, पॉजिटिव दर पहले 3.5 फीसदी को पार कर गई थी अब 1.57 फीसदी पर आ गई है।

ये भी पढ़ें :-

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

वहीं, राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की बात करें तो 67 सैंपल में नए वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जो अलग-अलग जिलों में पाए गए हैं।

Related posts

अल्मोड़ा में लगातार बारिश बन रही है काल, चार लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

यूपी सरकार को राहत, SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Shailendra Singh

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के वाहन पर हमला

bharatkhabar