featured बिहार

बिहार: कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटों में 7,870 नए केस

UP: 24 घंटे में मिले 18021 नए संक्रमित, मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी की मौत

देश में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है। वहीं बिहार में भी कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 7,870 मामले सामने आए, जबकि 34 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकंड़ों के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 39,497 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो अब 86.93 प्रतिशत हो गया है।

जिलों की स्थिति गंभीर

जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 1898 मामले पटना से सामने आए हैं। इसके अलावा गया में 610, मुजफ्फरपुर में 541, बेगूसराय में 326, भागलपुर में 322, पश्चिम चंपारण में 269, सारण में 256, मुंगेर में 255, सहरसा में 247, औरंगाबाद में 215, सीवान में 188, जहानाबाद में 186, वैशाली में 167, पूर्णिया में 153 और गोपालगंज में 147 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई, और अबतक 1722 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

जिलाधिकारियों के साथ CM की बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जिले के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। बताया रहा है कि सरकार इसके बाद कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। वहीं कल राज्यपाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय रखी थी।

बिहार सरकार ने गाइडलाइन की है जारी

बढ़ते केस को देखते हुए बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। श्राद्ध में केवल 50 लोग और शादी विवाह के कार्यक्रम में 250 लोगों को शामिल करने की इजाजत हैं। वहीं बसों में क्षमता से आधी सवारी बैठाने की इजाजत दी गई है। सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक सुनिश्चित करेंगे कि कार्यस्थल, धार्मिक स्थल, होटेल, रेस्टोरेंट आदि का संचालन दिशा-निर्देश के तहत ही हो।

Related posts

लखनऊ: बाजारों में निशुल्क टीकाकरण अभियान कल

Shailendra Singh

फतेहपुर में 13 साल के छात्र से हैवानियत, पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा

Shailendra Singh

प्रतिबंधित क्षेत्रों में जा सकेंगे विदेशी सैलानी, पाक-चीनी नागरिकों पर रहेगी रोक

lucknow bureua