featured बिहार

बिहार: जाति जनगणना के समर्थन में आए सीएम नीतीश, बीजेपी पर बढ़ा दबाव

nitish kumar बिहार: जाति जनगणना के समर्थन में आए सीएम नीतीश, बीजेपी पर बढ़ा दबाव

बिहार में जाति जनगणना का मुद्दा एक बार फिर से गर्मा रहा है। RJD के बाद अब सीएम नीतीश की पार्टी JDU ने भी बीजेपी पर इसका दबाव बनाया है। दरअसल सीएम नीतीश ने अपना रुख साफ करते हुए ट्वीट कर कहा कि देश में निश्चित रूप से जाति जनगणना होनी चाहिए।

OBC की भी अलग से गिनती हो- सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा कि हम लोगों का मानना है कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए। इसमें SC/ST जातियों के साथ-साथ OBC की भी अलग से गिनती हो। इसका प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा था। केंद्र को इस मुद्दे पर फिर से विचार करना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने नीतीश पर साधा निशाना

उधर नीतीश के इस ट्वीट पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी जदयू सरकार को निशाने पर लिया। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि जदयू तो मोदी कैबिनेट का हिस्सा है। ऐसे में मुख्यमंत्री किससे अपील कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा था कि जाति जनगणना के लिए हमारे दल ने लंबी लड़ाई लड़ी है, और लड़ते रहेंगे। दरअसल जाति जनगणना में SC/ST की गिनती होती है, लेकिन इसमें OBC समुदाय को शामिल करने की मांग कुछ समय से तेज हुई है। जिसे लेकर राजनीति भी काफी हो रही है।

वहीं सीएम नीतीश के खुलकर जाति जनगणना के समर्थन में आने से अब बीजेपी पर दबाव बढ़ गया है। हालांकि पार्टी का मानना है कि नीतीश कुमार शुरू से इसके हिमायती रहे हैं।

Related posts

ग्रामीण विरासत के संरक्षण प्रयासों से ग्रामीण भारत में पर्यटन एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा

mahesh yadav

पितृ-पक्ष में पितरों के तर्पण से खत्म होगा पितृदोष, गुरूवार से होगा तर्पण

piyush shukla

हरियाणा: किसानों के सिर फोड़ने के आदेश देने वाले SDM का तबादला, लाठिचार्ज पर हरियाणा सरकार का स्टैंड अभी भी कायम

Saurabh