featured देश बिहार

सीएम नीतीश और पीएम मोदी ने की मुलाकात, चर्चाओं का दौर जारी

NITISH KUMAR MODI news सीएम नीतीश और पीएम मोदी ने की मुलाकात, चर्चाओं का दौर जारी

नई दिल्ली। आखिरकार बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर मारीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में दिए गये भोज में शामिल हुए । इस दौरान नीतीश कुमार और पीएम मोदी लगातार एक दूसरे से गुफ्तगू करते नजर भी आये। गौरतलब हो कि कल केन्द्र की एनडीए सरकार के 3 साल पूरे हुए हैं। इससे पहले नीतीश कुमार और जदयू एनडीए का ही हिस्सा थे।

NITISH KUMAR MODI news सीएम नीतीश और पीएम मोदी ने की मुलाकात, चर्चाओं का दौर जारी

पीएम मोदी की प्रधानमत्री पद की दावेदारी के बाद नीतीश कुमार ने एनडीए से अपने रास्ते जुदा कर लिए थे। इसके बाद बिहार में हुए विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू यादव ने कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाया था। जिसने बिहार में एनडीए को विधान सभा चुनाव में मात भी दी। लेकिन बीते काफी समय से लालू औऱ नीतीश के बीच के रिश्तों में दरार आने की खबरें आने लगी हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार के कई फैसलों पर मोदी का समर्थन भी किया है। जैसे नोटबंदी पर सारा विपक्ष लामबंद था तो नीतीश ने एक बेहतर कदम करार दिया था।

इसके साथ लगातार नीतीश कुमार की गाहेबगाहे पीएम मोदी से मुलाकात होती ही रही है। जब भी ये दोनों नेता मिलते हैं। तब विपक्ष की नजर इनकी मुलाकात पर ही होती है। कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को भोज पर आमंत्रित किया गया था। जिससे वो विपक्ष की एकजुटता सत्ताधारी दल एनडीए को बता सकें और अपने प्रत्याशी पर सर्वसम्मति जाहिर करा सकें। लेकिन नीतीश कुमार उस भोज में नहीं आये। ठीक दूसरे दिन पीएम मोदी के भोज में आमंत्रण स्वीकार करने के साथ उनसे मुलाकात करने का समय भी नीतीश ने लेकर एक बार फिर राजनीति के गलियारों में संशय के बादल गहरा दिये हैं।

भोज के उपरान्त दोनों नेताओं के बीच औपचारिक चर्चा भी हुई । जिसके बारे में नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि हमारी प्रधानमंत्री जी से गंगा और राज्य के विकास में केन्द्र के सहयोग को लेकर चर्चा हुई। गंगा में लगातार सिल्ट का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है, उससे बाढ़ का खतरा है। मुझे लगा कि मुझे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के साथ अलग से मुलाकात करनी चाहिए। इसलिए प्रधानमत्री महोदय से इस विषय को रखने के लिए अलग से समय मांगा था।

Related posts

1984 सिख दंगा: शपथ से पहले कमलनाथ को सीएम पद से हटाने की मांग

Ankit Tripathi

क्या भूतों ने ले ली सुशांत की जान, जानिए क्या है सुशांत के भूताह घर का राज?

Mamta Gautam

उत्तराखंड: सूबे में वस्तुओं और सेवाओं के क्रय को जैम प्रोटोकॉल से आसान बनाएगी सरकार

Breaking News