राज्य

इस बार के बजट से नहीं होगा कोई घाटा: प्रकाश पंत

पलवस इस बार के बजट से नहीं होगा कोई घाटा: प्रकाश पंत

बागेश्वर। बागेश्वर में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि इस बार का बजट राज्य को घाटे से उभारने वाला होगा। उनका कहना है कि इस बार के बजट से राज्य को कोई घाटा नहीं होगा। इस बार के बजट में प्रदेश में किसी भी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगेगा। एस बार का आम बजट लोगों को महंगाई से मुक्ति और राहत देने वाला होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वित्तमंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि बीते साल राज्य का बजट 39 हजार करोड़ का था। जिससे राज्य को लगभग 45 सौ करोड़ का घाटा हुआ था। लेकिन इस बार बजट इस वित्तीय घाटे को खत्म करने वाला होगा। इसके लिए योजनाएं बना ली गई है। जो वित्तीय घाटा हो रहा है उसको खनन, आबकारी, जीएसटी आदि से खत्म किया जाएगा।

पलवस इस बार के बजट से नहीं होगा कोई घाटा: प्रकाश पंत

बता दें कि बजट में नए संसाधनों में वृद्धि करने पर जोर दिया जा रहा है। अभी राज्य का राजस्व कर 71 सौ करोड़ का है। जिसमें हम आबकारी के जरिए 23 सौ करोड़ की वृद्धि करने जा रहे है। इसके अलावा गैर राजस्व टैक्स 12 सौ करोड़ का है। जिसमें हम खनन के 21 अन्य विभागों के जरिए 500 करोड़ की वृद्धि करने जा रहे। राज्य का कुछ हद तक वित्तीय संकट दूर हो जाएगा।

साथ ही वित्तमंत्री पंत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो महत्वपूर्ण सेक्टर है जिन पर काम किया जाएगा। अवस्थापना विकास की योजनाएं भी बनाई जाएगी। जिससे पलायन को रोका जा सके। जिला योजना में पिछली सरकारों ने पैसा ही नही दिया। इस बार इसमें कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महंगाई को कम कर सरकार के लिए चुनौती है। बजट के बाद लोगों को अनावश्यक महंगाई से मुक्ति मिलेगी। आम जनता के लिए यह संतुलित बजट होगा।

Related posts

गृहमंत्रालय ने मांगी 24 परगना हिंसा पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट

Rani Naqvi

उत्तराखंडःअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देहरादून में प्रधानमंत्री के साथ 50,000 लोग करेंगे योग

mahesh yadav

उत्तराखंडः रेप और एसिड अटैक पीडिताओं को मिलेगा अलग से फंड

mahesh yadav