featured देश बिहार राज्य

बिहारः शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण प्रोजेक्ट को एडीबी की मंजूरी

rk singh बिहारः शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण प्रोजेक्ट को एडीबी की मंजूरी

बिहार के शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्‍कीकरण प्रोजेक्‍ट को एडीबी की मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि कृषि क्षेत्र में इस प्रोजेक्ट से  क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।बता दें कि आर.के. सिंह ने बैठक में प्रोजेक्‍ट  की समीक्षा करते हुए कहा  कि पहले चरण का टेंडर अक्‍तूबर के प्रथम सप्‍ताह तक निकाला जाएगा।

 

rk singh बिहारः शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण प्रोजेक्ट को एडीबी की मंजूरी
ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-  आर.के. सिंह

प्रोजेक्‍ट की प्रगति की समीक्षा हेतु एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अधिकारी करेंगे

आज विद्युत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  आर.के. सिंह ने दिल्‍ली में अपने कार्यालय में बिहार केशहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्‍कीकरण प्रोजेक्‍ट की प्रगति की समीक्षा हेतु एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अधिकारियों एवं वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की।

एडीबी के प्रतिनिधियों ने बताया कि एडीबी ने इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी है

बैठक में एडीबी के प्रतिनिधियों ने बताया कि एडीबी ने इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी है।  आर.के. सिंह ने एडीबी के प्रतिनिधियों एवं वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि परियोजना के विभिन्‍न चरणों को संपन्‍न करने हेतु समय सीमा तय की जानी चाहिए।बैठक में तय हुआ कि वित्‍त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग 17 जुलाई, 2018 तक कंसलटेंट बहाल करने के लिए स्‍वीकृति दे देगा एवं एडीबी के कंसलटेंट जुलाई के अंत तक अपना काम शुरू कर देंगे।

निविदा प्रपत्र तैयार करने आदि की प्रक्रिया तेजी से संपादित की जाए

आर.के. सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि कंसलटेंट की बहाली के बाद की प्रक्रियाएं जैसे कि डिजाइन अध्‍ययन,हितधारकों से परामर्श, फिजिबिलिटी रिपोर्ट, निविदा प्रपत्र तैयार करने आदि की प्रक्रिया तेजी से संपादित की जाए तथा प्रथम चरण में मुख्‍य नहर तथा ब्रांच नहरों के लाइनिंगका टेंडर अक्‍तूबर के प्रथम सप्‍ताह तक निकाला जाए।

जेल में बंद सांप्रदायिक आरोपियों से गिरिराज सिंह के मिलने पर सीएम नीतीश का बयान कहा, ये गलत है

समस्‍त औपचारिकताएं पूरी करके प्रथम चरण की निविदा अक्‍तूबर के प्रथम सप्‍ताह तक निकाल दी जाएगी

बैठक में विचार-विमर्श के पश्‍चात उपस्थित एडीबी के प्रतिनिधियों एवं अन्‍य अधिकारियों ने माननीय मंत्री आर.के. सिंह को यह आश्‍वासन दिया कि समस्‍त औपचारिकताएं पूरी करके प्रथम चरण की निविदा अक्‍तूबर के प्रथम सप्‍ताह तक निकाल दी जाएगी।

शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन दृष्टिगोचर होगा

गौरतलब है कि 503 मिलियन डालर (3272.49 करोड़ रुपए) की संभावित लागत की परियोजना में एडीबी के प्रतिनिधियों ने बताया कि एडीबी ने इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी है। इस योजना के लागू  हो जाने पर बिहार के शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन दृष्टिगोचर होगा।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

मोदी सरकार देने जा रही मुस्लिम लड़कियों को ये खास तोहफा

Rani Naqvi

अजीबो – गरीब : पैदा होने पर डाॅक्टर पर किया केस, मिला लाखों का मुआवजा

Rahul

एमसीडी चुनाव में केजरीवाल को टक्कर देने मैदान में उतर रही है यह पार्टी!

Rahul srivastava