featured Mobile दुनिया वायरल

अजीबो – गरीब : पैदा होने पर डाॅक्टर पर किया केस, मिला लाखों का मुआवजा

london girl filed a case against her mother doctor अजीबो - गरीब : पैदा होने पर डाॅक्टर पर किया केस, मिला लाखों का मुआवजा

एक महिला ने अपनी मां के डॉक्टर पर बड़ी ही अजीबो गरीब वजह से केस किया था। महिला का दावा था कि उसे पैदा नहीं होना चाहिए था। अब महिला ने यह केस जीत लिया है और मुआवजे के तौर पर उसे कई मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा।

अपनी मां के डॉक्टर के खिलाफ किया केस

ब्रिटेन की स्टार शोजम्पर एवी टॉम्ब्स ने ‘स्पाइना बिफिडा’ के साथ पैदा होने के कारण अपनी मां के डॉक्टर के खिलाफ केस किया था। स्पाइनल डिफेक्ट का मतलब है कि एवी को कभी-कभी ट्यूबों के साथ 24 घंटे बिताने पड़ते थे।

यह भी पढ़े

टेस्ट क्रिकेट में एजाज पटेल का इतिहास, एक पारी में चटके 10 विकेट

‘द सन’ की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। 20 वर्षीय महिला ने गर्भवती होने के दौरान अपनी मां को ठीक से सलाह देने में विफलता के लिए डॉ फिलिप मिशेल को अदालत ले गईं। एवी टॉम्ब्स का दावा है कि अगर डॉ मिशेल ने उनकी मां को बताया होता कि अपने बच्चे को प्रभावित करने वाले स्पाइना बिफिडा के जोखिम को कम करने के लिए उन्हें फोलिकएसिड की खुराक लेने की जरूरत है, तो वह गर्भवती नहीं होती।

london girl filed a case against her mother doctor 1200x630xt अजीबो - गरीब : पैदा होने पर डाॅक्टर पर किया केस, मिला लाखों का मुआवजा
सही सलाह मिलती तो टाल देंती प्रेग्नेंसी

इसका मतलब यह होता कि एवी कभी पैदा नहीं होतीं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार जजरोसलिंड को ए क्यूसी ने बुधवार को लंदन हाई कोर्ट में दिए अपने ऐतिहासिक फैसले में एवी का समर्थन दिया। जज ने फैसला सुनाया कि अगर एवी की मां को सही सलाह दी गई होती तो वह गर्भवती होने के प्रयासों में कुछ देर करतीं। उन्होंने एवी को एक बड़े मुआवजे का अधिकार देते हुए कहा कि परिस्थितियों के अनुसार कुछ समय बाद वह गर्भवती होतीं और परिणाम स्वरूप एक सामान्य और स्वस्थ बच्चा पैदा होता।

कोर्ट कर सकती है बड़े मुआवजे का ऐलान

एवी के वकीलों ने कहा है कि फिलहाल सटीक राशि का पता नहीं चला है। लेकिन इस भुगतान के बड़े होने की प्रबल संभावना है क्योंकि उसे इसकी जरूरत अपनी आजीवन देखभाल करने के लिए होगी। एवी की मां ने पहले कोर्ट को बताया था कि अगर डॉ मिशेल ने उन्हें सही सलाह दी होती तो वह गर्भवती होने की अपनी योजना को टाल देंती। उन्होंने कहा कि मुझे सलाह दी गई थी कि अगर मैं अच्छी डाइट लेती हूं, तो मुझे फोलिक एसिड नहीं लेना पड़ेगा। इस फैसले को एक अहम निर्णय माना जाता है क्योंकि इसका मतलब है कि एक डॉक्टर को गलतपूर्व-गर्भधारण सलाह के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है अगर इसका असर नवजात शिशु पर पड़ता है।

london girl filed a case against her mother doctor 1200x630xt 1 अजीबो - गरीब : पैदा होने पर डाॅक्टर पर किया केस, मिला लाखों का मुआवजा

इतना तो जरूर है कि डाक्टर को उसकी गलत सलाह हीभारी पड़ गई, खैर उसने भी कहां सोचा होगा कि पैदा होने वाला बच्चा ही उसे इतना बड़ा चैलेंज दे देगा और ये फैसला पूरी दुनिया के लिए एक नजीर बन जाएगा।

Related posts

Bundelkhand Expressway: 16 जुलाई को होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पीएम मोदी देगें सौगात

Rahul

महाराष्ट्र सरकार ने 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ाए लॉकडाउन के प्रतिबंध, राज्य से की ये अपील

Shagun Kochhar

राम मंदिर मामले में प्रियंका गांधी ने फिर उठाए सवाल, फेसबुक पोस्ट के जरिए लगाए बड़े आरोप

Shailendra Singh