Breaking News featured मनोरंजन

Big Boss: क्या बिगबॉस में जाएगा राधे माँ का त्रिशूल ?

Radhe Maa Big Boss: क्या बिगबॉस में जाएगा राधे माँ का त्रिशूल ?

भारत खबर || नई दिल्ली

बिग बॉस Big Boss में राधे मां के त्रिशूल की एंट्री को लेकर प्रशंसकों में बेहद उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। प्रशंसक इस बात को सुनने के लिए उत्साहित हैं कि क्या राधे मां का त्रिशूल Big Boss के सीरियल में जाएगा या नहीं। यह बात प्रशंसकों के लिए बेहद उत्साह का पात्र बन रही है। क्या इस बार लाल कपड़ों में रहने वाली राधे मां हाथ में त्रिशूल लेकर बिग बॉस के सीरियल में एंट्री करेंगी। क्या उनका त्रिशूल बिग बॉस Big Boss के सीरियल में ले लिया जाएगा। ऐसे कई तमाम सवाल प्रशंसकों के मन में उठ रहे हैं। बॉलीवुड में भी इस बात को लेकर चर्चा की जा रही है।

Bigg Boss Malayalam 2 | Big Brother Wiki | Fandom

बिग बॉस Big Boss यूजर्स का कहना है कि सुखविंदर कौर राधे मां सीरियल में अपना यह त्रिशूल लेकर ना आऐं। अपने इस त्रिशूल को कहीं बाहर ही रखें। लेकिन यूजर्स की इस बात पर राधे मां अपने त्रिशूल को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। वह यूजर्स की इस बात का विरोध कर रही हैं। राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरूप मानती हैं। राधे मां का कहना है कि मेरी सारी ताकत मेरे त्रिशूल के अंदर समाई हुई है। मैं इसे किसी भी हाल में अपने से दूर नहीं रख सकती।

Radhe Maa

सूत्रों के मुताबिक कलर्स चैनल के माध्यम से राधे मां को यह सूचना दी गई है कि वह बिग बॉस Big Boss सीरियल में अपना त्रिशूल लेकर ना आए। क्योंकि सीरियल में किसी भी प्रकार के घातक हथियार का लाना वर्जित है। सीरियल में यूजर्स के बीच गहमागहमी का माहौल बनता है। कहीं ऐसा ना हो कि त्रिशूल का सीरियल में आना एक बड़े विवाद की स्थिति पैदा कर दे।
गौरतलब है कि राधे मांँ बिग बॉस Big Boss सीरियल से एक हफ्ते के लगभग 25 लाख रुपये लेंगी। राधे मां को धार्मिक कीर्तन वगैरा जागरण आदि में अधिकांश रूप से देखा जाता है।

Related posts

पीएनबी घोटाले पर लालू का पीएम पर तंज, कहां है देश का चौकिदार?

Vijay Shrer

पीएनबी के बाद ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में कथित धोखाधड़ी का मामला आया सामने

Rani Naqvi

यूपी के 50 फीसदी घरों तक योगी सरकार ने पहुंचाया शुद्ध पेयजल, सरकार की बड़ी उपलब्धि पर भारत सरकार ने दी बधाई

Rahul