छत्तीसगढ़ Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

भुवनेश्वर ने मानव स्वास्थ्य कल्याण के लिये क्षेत्र अनुसंधान समझौते पर किए हस्ताक्षर

aa भुवनेश्वर ने मानव स्वास्थ्य कल्याण के लिये क्षेत्र अनुसंधान समझौते पर किए हस्ताक्षर

भुवनेश्वर। इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS), भुवनेश्वर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर ने मानव स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में उन्नत अनुसंधान करने के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर ILS के निदेशक डॉ। अजय परिदा और AIIMS, भुवनेश्वर के निदेशक डॉ। बी गीतांजलि ने AIIMS भुवनेश्वर के अध्यक्ष प्रोफेसर सुब्रत आचार्य की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

समझौते में अनुसंधान, शिक्षा और आउटरीच में सहयोग को मजबूत करने की परिकल्पना की गई है। दोनों संस्थानों के संकायों, वैज्ञानिकों और छात्रों को वैज्ञानिक बुनियादी ढांचे तक पहुंच होगी, और दोनों संस्थानों के विशेषज्ञता के क्षेत्रों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। ILS कैंसर जीव विज्ञान और संक्रामक रोगों के क्षेत्र में बुनियादी और अनुवादकीय अनुसंधान में शामिल है और कई अनुसंधान कार्यक्रमों को डिजाइन करने और उपक्रम करने में AIIMS के चिकित्सकों से लाभकारी भागीदारी और आदान-प्रदान होगा।

समझौते में संयुक्त सेमिनार और कार्यशालाओं के साथ-साथ नीतिगत संवाद या बेहतर स्वास्थ्य और रोग प्रबंधन के आयोजन की भी परिकल्पना की गई है। डॉ। परिदा और डॉ। गीतांजलि ने उम्मीद जताई कि यह साझेदारी पारस्परिक रूप से लाभकारी होगी और आने वाले दिनों में संस्थानों के बीच संयुक्त अनुसंधान पहल को बढ़ावा देने के लिए एक तंत्र रखा जाएगा।

Related posts

संघ लोकसेवा आयोग ने आवेदकों को आवेदन वापस लेने अनुमति दी

mahesh yadav

मायावती को PM बनाने के लिए विपक्षी दलों को साथ लाएंगे-ओम प्रकाश चौटाला

rituraj

बहराइच: गृह राज्य मंत्री ने अफगानिस्तान पर दिया बड़ा बयान, कहा…

Shailendra Singh