featured देश राज्य

मायावती को PM बनाने के लिए विपक्षी दलों को साथ लाएंगे-ओम प्रकाश चौटाला

ओम प्रकाश चौटाला

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्षी दलों के प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर बड़ी पार्टियों ने चुप्पी साध रखी है। इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने प्रधानमंत्री पद के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीएसपी अध्यक्ष मायावती के नाम की वकालत करते हुए कहा, ”सभी विपक्षी दलों को इकट्ठा करके हम बहन मायावती जी को इस देश के प्रधानमंत्री के पद पर बैठाने का काम करेंगे।”

 

om prakash मायावती को PM बनाने के लिए विपक्षी दलों को साथ लाएंगे-ओम प्रकाश चौटाला

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली सीएम केजरीवाल का बयान कहा, मोदी को हराना है तो कांग्रेस को न दें वोट
मानव तस्करीः नेपाल से दिल्ली लाई जाती हैं प्रतिदिन 50 लड़कियां

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दोषी चौटाला पैरोल पर दो सप्ताह के लिए जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने अपने पिता देवी लाल की 105वीं जयंती पर गोहाना में आयोजित रैली के दौरान कहा, ”अगर पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरी देना गुनाह है तो वह ऐसा गुनाह बार-बार करेंगे, चाहे उसके लिए उन्हें फांसी क्यों न चढ़ना पड़े।”

 

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने साजिश के तहत प्रदेश के 3200 पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरी देने के लिए मुझे जेल भिजवाया। मेरे जेल जाने के बाद कांग्रेस समझी कि इनेलो खत्म हो जाएगी, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने मेरी गैरहाजिरी में पार्टी को और मजबूत बनाया है।” ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय सिंह चौटाला ने इस मौके पर दावा किया है कि हरियाणा में आईएनएलडी (इनेलो)-बीएसपी की सरकार बनेगी।

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीःइंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 5 से 7 अक्टूबर तक ‘राष्ट्रीय बहुरुपिया उत्सव’ का आयोजन होगा
सीएम रावत नई दिल्ली में नितिन गडकरी के साथ आयोजित बैठक मे सम्मिलित हुए

 

By: Ritu Raj

Related posts

महिला के खाते में जमा हुए 99 करोड़ रुपये, पीएम मोदी को भेजा ई- मेल

shipra saxena

मुजफ्फरनगर : 6 विधानसभाओं में PM मोदी की वर्चुअल जन चौपाल

Rahul

पुनर्गठन कानून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने दी मंजूरी, 31 अक्टूबर से अस्तित्व में होंगे नये राज्य

bharatkhabar