featured दुनिया देश

बेंजानिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी के लिए चलाई जीप

esgddf बेंजानिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी के लिए चलाई जीप

अपनी विदेश यात्रा में व्यस्त चल रहे पीएम मोदी ने गुरुवार को इजरायल में सागर किनारे बसे हुए शहर हाइफा को देखने के लिए पहुंचे। यहां पहुंच कर पीएम मोदी ने खारे पानी को तत्काल पीने योग्य बनाने वाले प्लांट और मशीनों को भी देखा। लेकिन यहां पर एक खास बात देखने को मिली। पीएम मोदी को जीप की सैर कराने के लिए चालक की जगह पर बतौर इजरालय के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बैठे। जी हां, जीप पर नंगे पांव बैठे पीएम मोदी के साथ जीप चलाने के लिए चालक  प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  बनें। वही पीएम मोदी इजरायल के हाइफा शहर पहुंचने के बाद उन्होंने यहां शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी।

esgddf बेंजानिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी के लिए चलाई जीप

बता दें कि पहले विश्व युद्ध के दौरान भारतीय जवानों ने यहां पर अपना जौहर दिखाया था। भारतीय जवानों ने तुर्की के खिलाफ लड़ते हुए हाइफा को बचाया था। 23 सितंबर 1918 को यह लड़ाई हुई थी। इस दिन को हाइफा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहले विश्वयुद्ध के वक्त तीन रियासतों मैसूर, हैदराबाद तथा जोधपुर के सैनिकों की तरफ से युद्ध के लिए तुर्की भेजी गया था। अंग्रेजों ने तुर्की के खलीफा के विरुद्ध युद्ध में हिस्सा लेने से रोक दिया था क्योंकि हैदराबाद रियासत के सैनिक मुस्लिम थे इसलिए अंग्रेजों की तरफ से यह किया गया।

बता दें कि हाइफा पर कब्जे के लिए तुर्की की सेना के सामने और अंग्रेजों की तरफ से हिंदुस्तान की तीन फौज थी। वही यह जीत खास थी क्योंकि भारतीय सेना के पास घोड़े की सवारी थी और हथियारों के नाम पर सिर्फ तलवार और भाले थे। लेकिन तुर्की के पास बारूद और मशीनगन थी। बावजूद इसके भारतीय सेना ने सामने वाली सेना को धूल चटा दी थी।

Related posts

साइकिल पर संग्रामः मुलायम हुए दिल्ली के लिए रवाना

kumari ashu

तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी

Rani Naqvi

रविदास मंदिर प्रकरण: दिल्ली से पंजाब तक विरोध के तीखे स्वर, भारी फोर्स तैनात

bharatkhabar