बिज़नेस

इंडिगो केवल एयर इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय इकाई खरीदने की इच्छुक

Yogi 14 इंडिगो केवल एयर इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय इकाई खरीदने की इच्छुक

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलांइस ने गुरुवार को यह साफ कर दिया कि उसकी दिलचस्पी एयर इंडिया के पूरे व्यापार को खरीदने में हर्गिज नहीं हैं। यदि सरकार चाहें तो भी वह एयर इंडिया का पूरा व्यापार खरीदने को इच्छुक नहीं हैं। उन्हें बस कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय ईकाई और कम लागत वाली ईकाईयों में ही दिलचस्पी है।

Yogi 14 इंडिगो केवल एयर इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय इकाई खरीदने की इच्छुक

कंपनी के प्रमोटर राकेश गंगवाल ने बताया कि एयर इंडिया के सभी दायित्वों के अधिग्रहण में हम असमर्थ हैं क्योंकि किसी एक कंपनी के द्वारा एयर इंडिया का उसके सभी सहायक कंपनियों के द्वारा अधिग्रहण करना एक असंभव-सी बात होगी ।

उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए यह सही समय होगा जब वह लंबी दूरी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी उपस्थिती दर्ज कराए। इसमें चाहें एयर इंडिया हमारे साथ हो अथवा नहीं। कंपनी भारत को सस्ते अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं का नया बाजार दे सकती है एवं एयर इंडिया की भागीदारी इसमें काफी सहायक सिद्ध होगी।

एक समय में भारत की सबसे बड़ी विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया आज भारतीय एयरलाइंस बाजार को महज 13 प्रतिशत का व्यापार देती है। निजी विमान सेवा प्रदाता जैसे इंडिगो, स्पाइसजेट ने अपनी सस्ती सुविधाओं से प्रतिस्पर्धा को और कड़ा बना दिया है।

वर्तमान में एयर इंडिया पर 52,000 करोड़ का ऋण है। जिसमे 28,000 करोड़ का ऋण कार्यशील पूंजी के रुप में है। वही महज 4,000 करोड़ का तो ऋण पर ब्याज है। कंपनी ने पिछले दस वर्षो में लाभ नहीं कमाया है।

Related posts

वीवो ला रहा ऐसा फोन, इसके फीचर से हो जाओगे हैरान

Trinath Mishra

हसमुख अढिया: जीएसटी में हर महीने रिटेलर्स को एक रिटर्न फाइल करना है

Srishti vishwakarma

Share Market Today: तेजी पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में उछाल

Rahul