featured देश बिहार

महागठबंधन का टूटना मतलब जनादेश का अपमान- ज्योतिरादित्य सिंधिया

photo 2 2 महागठबंधन का टूटना मतलब जनादेश का अपमान- ज्योतिरादित्य सिंधिया

बिहार में गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार पर कांग्रेस और आरजेडी की तरफ से सीएम नीतीश और उनकी पार्टी जेडीयू को चारों तरफ से घेरा जा रहा है। ऐसे में गठबंधन टूटने की रार अभी तक खत्म नहीं हुई है। पूर्व केंद्रयी मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि बिहार में गठबंधन का टूटना जनादेश का अपमान है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के टूटने से जनादेश पर प्रहार किया गया है।

photo 2 2 महागठबंधन का टूटना मतलब जनादेश का अपमान- ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार में कांग्रेस के अंदर किसी भी प्रकार के मतभेद नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को किसी भी प्रकार के मंत्र की जरूरत नहीं है। केंद्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि पिछले तीन सालों में हर जगह पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया गया है और लोगों को अपने विचार सामने नहीं रखने दिए जा रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी खूब हमला बोला है। उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र की नीति और नियम दोनों अलग अलग हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले तीन सालों में देश में सिर्फ भय का माहौल बनाया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश में ऐसा माहौल बनाया जिससे लोगों की स्वतंत्रता पर लगाम लगाई जा रही है। सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि गठबंधन को तोड़ना और कुछ घंटों के भीतर उन्हीं लोगों से हाथ मिलाना जिनके खिलाफ चुनाव लड़ा था, यह जनादेश का अपमान है।

Related posts

सोनभद्र में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

आधार मामला: कोर्ट के समक्ष ममता सरकार ने पीएम के बयान को बनाया दलील

Breaking News

एटीएस पर अभी भी कई गंभीर सवाल, सुमित्रा महाजन ने जताया असंतोष

bharatkhabar