Breaking News featured राज्य

ओडिशा: BJP सांसद बैजयंत जय पांडा ने छोड़ी पार्टी, राजनीति से संन्यास का भी एलान

panda ओडिशा: BJP सांसद बैजयंत जय पांडा ने छोड़ी पार्टी, राजनीति से संन्यास का भी एलान

ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से लोकसभा सांसद और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता बैजयंत जय पांडा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने का भी एलान किया है।

 

panda ओडिशा: BJP सांसद बैजयंत जय पांडा ने छोड़ी पार्टी, राजनीति से संन्यास का भी एलान

 

एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैजयंत जय पांडा ने मुख्मयमंत्री नवीन पटनायक को लिखा, ”यह बहुत कष्टदायक, दिल तोड़ने वाला और दुखदाई है कि मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है और हमारी बीजेडी का स्तर भी काफी गिर गया है। मैं लोकसभा स्पीकर को इस बारे में आधिकारिक रूप से बता दूंगा।”

 

ओडिशा तट पर किया गया अग्नि-5 का सफल परीक्षण, 5 हजार किलोमीटर मारक क्षमता

 

इशके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, ”2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी के बारे में आपको बताता रहा हूं कि किस तरह से हमारी पार्टी मूल सिद्धांत से भटक रही है। मेरे खिलाफ साजिश होती रही लेकिन मैंने बिना आपको बताए बाहर कभी कुछ नहीं कहा। कई बार तो मेरे ऊपर अंडे और पत्थर भी फेंके गए, मुझे इस बात से दुख हुआ कि आपने इन चीजों के बारे में सोचना भी जरूरी नहीं समझा।”

 

आपको बता दें कि साल के शुरूआत में जनवरी में सीएम नवीन पटनायक ने बैजयंत पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए बीजेडी से निलंबित कर दिया था।

 

जिस पर बैजयंत ने ट्वीट कर कहा था कि, ”मैं इस खबर से हैरान हूं, बहुत-बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक आईएएस अधिकारी की साजिश को नहीं समझ सके जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”मैं अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करता हूं, वे पूरी तरह फर्जी और निराधार हैं। मैं आगे की कार्रवाई से पहले भगवान जगन्नाथ के मार्गदर्शन की प्रार्थना करता हूं।”

 

 

Related posts

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

rituraj

bharatkhabar

1 साल से ज्यादा समय तक पॉप्युलर सिंगर सुखविंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं जसलीन मथारू

Rani Naqvi