featured यूपी

नोएडा: खत्म हुई जरायम की बादशाहत, एनकाउंटर में ढेर हुआ कालिया

नोएडा: खत्म हुई जरायम की बादशाहत, एनकाउंटर में ढेर हुआ कालिया

नोएडा: यूपी और हरियाणा का वांछित और दो लाख का इनामी बदमाश बावरिया अजय कालिया पुलिस मुठभेड़ में ढे़र हो गया। बावरिया पर डकैती और दो लाख का इनाम घोषित किया गया था।

महत्वपूर्ण बिंदु
  • 2 लाख का इनामी अजय बावरिया ढेर
  • पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ अजय बावरिया
  • STF और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में ढेर
  • 14-A दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़
  • यूपी में हत्या-लूट के कई मामले थे दर्ज
  • एक बदमाश मौके से हुआ फरार
  • STF और सेक्टर 20 पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
यूपी और हरियाणा में था वांछित

यह बदमाश उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में वांछित था। आज यूपी एसटीएफ ने इस इनामी बदमाश को नोएडा में ढेर कर दिया। बावरिया पर मथुरा जिले में एक लाख का इनाम था। बदायूं में 25 हजार, पलवल-अलीगढ़ मे 50 हजार का इनाम था।

हरियाणा में छिपा था बदमाश

अजय कालिया हरियाणा के रेवारी में चोरी छिपे रह रहा था। बावरिया पर यूपी के कई जिलों में हाईवे पर लूट, डकैती, दुष्कर्म और बलात्कार के केस दर्ज थे। आज यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मार गिराया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस की कार्रवाई के दौरान अजय कालिया से मुठभेड़ हुई। इस दौरान अजय कालिया घायल हो गया। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश की मौत की पुष्टि खुद एसटीएफ प्रभारी अमिताभ यश ने की है।

अजय कालिया का था हाईवे पर खौफ

पिछले साल 20 जनवरी को अजय कालिया और उसके साथियों ने पलवन क्षेत्र में एक वारदात को अंजाम दिया था। कालिया ने गाड़ियों को पंचर करके सवारियों से लूट की थी। साथ ही एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकृत्य भी किया था। अजय कालिया से सीबीआई ने हाथरस कांड में पूछताछ की थी। अजय कालिया ने अपना गैग कुख्यात बदमाशों से बनाया था जो घुमंतु किस्म के थे। अजय कालिया के अन्य साथियों केलिए भी पुलिस दबिश दे रही है।

Related posts

मालदा में गरजे योगी, कहा- दो मई के बाद जान की भीख मांगेंगे TMC के गुंडे

Shailendra Singh

म्यांमार की धरती पर अप्रवासीय भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया न्यू इंडिया का संदेश

piyush shukla

चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र बोल फंसे केजरीवाल, भाजपा ने दर्ज कराया केस

kumari ashu