Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

बसपा सुप्रीमो के अखिलेश पर तेवर सख्त कहा-सपा को हराने के लिए चाहें देना पड़े बीजेपी को वोट

705c6aae bc3a 4fbe ab51 43bf9d742ac6 बसपा सुप्रीमो के अखिलेश पर तेवर सख्त कहा-सपा को हराने के लिए चाहें देना पड़े बीजेपी को वोट

लखनऊ। यूपी की राजनीति में एक बार फिर रातों-रात सियासी दंगल शुरू हो गया। सपा सरकार ने बसपा के सात विधायको को पार्टी से तोड़ लिया है। जिसके बाद से मायावती के तेवर और भी ज्यादा सख्त हो गए। अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव आने से पहले ही बसपा में सेंध लगा दी। जिसके चलते मायावती ने सातों विधायको को निलंबित कर दिया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इनका एक और दलित विरोधी चेहरा हमनें कल राज्यसभा के पर्चों की जांच के दौरान देखने को मिला। जिसमें सफल न होने पर ये खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह पार्टी जबरदस्ती बीएपी पर बीजेपी के साथ सांठगांठ करके चुनाव लड़ने का गलत आरोप लगा रही है।

ये हैं निलंबित विधायक-

बता दें कि बीएसपी ने असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) और वंदना सिंह-( सगड़ी-आजमगढ़) को निलंबित कर दिया है। बसपा से निष्कासित होने के बाद विधायक अपनी अगली रणनीति बनाने में जुटे हैं। निष्कासित विधायक किसी सीक्रेट जगह पर बैठक करने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि एमएलसी के चुनाव में बीएसपी जैसे को तैसा का जवाब देने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। मायावती ने कहा कि बीजेपी को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे। यह देखकर ऐसा लग रहा है कि बार बसपा, सपा को हराने के लिए बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

मायावती- पिछले चुनाव में गंठबंधन का फैसला गलत था

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि ”इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता में आने से रोकने के लिए हमारी पार्टी ने सपा सरकार में मेरी हत्या करने के षड्यंत्र की घटना को भुलाते हुए देश में संकीर्ण ताकतों को कमजोर करने के लिए सपा के साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा था। सपा के मुखिया गठबंधन होने के पहले दिन से ही एससी मिश्रा जी को ये कहते रहे कि अब तो गठबंधन हो गया है तो बहनजी को 2 जून के मामले को भुला कर केस वापस ले लेना चाहिए, चुनाव के दौरान ​केस वापस लेना पड़ा।” मायावती ने कहा, ”चुनाव का नतीजा आने के बाद इनका जो रवैया हमारी पार्टी ने देखा है। उससे हमें ये ही लगा कि केस को वापस लेकर बहुत बड़ी गलती करी और इनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था।”

Related posts

करीना कपूर ने छोड़ा मुंबई, बताई यह वजह !

Trinath Mishra

इसरो की सफलता पर पीएम मोदी और बिग बी ने दी बधाई

shipra saxena

मायावती की बीजेपी को चेतावनी, ‘हिंदूवादी सोच नहीं बदली तो अपना लूंगी बौद्ध धर्म’

Pradeep sharma