featured यूपी

मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों के लिए आगे आया बार एसोसिएशन, देगा ये सहायता

मृतक आश्रितों को सहायता देगा बार एसोसियेशन

प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में कोरोना के कहर को देखते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित करते हुए आम सहमति से बड़ा निर्णय लिया है। जिसके अनुसार बार एसोसिएशन एक अप्रैल 2021 के बाद दिवंगत हुए सभी वकीलों के आश्रितों या नामितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा।

वकीलों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

आपको बता दें कि बार एसोसिएशन के दिवंगत वकीलों के यहां से इसके लिए जरूरी पत्रजात उपलब्ध करा लिया गया है। बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने यह भी प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया कि कोरोना से पीड़ित अधिवक्ता जो हॉस्पिटल में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं, उन्हें पूर्व की भांति तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

बार एसोसिएशन ने जारी किए नंबर

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन के वे अधिवक्ता जो अस्पताल में भर्ती हैं, वे अपना डिटेल्स बार एसोसिएशन के इस मोबाइल नम्बर 9450613890 या 7785804544 पर भेज दें ताकि उन्हें आर्थिक सहयोग दिया जा सके।

इसके साथ-साथ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने यह भी प्रस्ताव पारित किया है कि प्रयागराज प्रशासन जनहित याचिका में पारित हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए वैवाहिक स्थलों व स्कूलों को मरीजों के इलाज के लिए तैयार रखे।

30 वकीलों की हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लगभग 30 से अधिक वकीलों की इस बीच मौत हो गई है। वकीलों की लगातार मौत को लेकर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने यह विशेष निर्णय लिया है।

प्रयागराज में कोरोना बना काल!

गौरतलब की प्रयागराज में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। संगम नगरी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं कोरोना के कारण ही इलाहाबाद हाईकोर्ट को दो बार बंद करना पड़ा है। यूपी में कोरोना के कहर को देखते हुए हाईकोर्ट ने ही यूपी सरकार से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा था।

Related posts

देश में पिछले 24 घंटों में 6566 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संख्या 158333 हुई

Rani Naqvi

फिर रचेगा इतिहास, ढाई दशक बाद प्रयाग में रात बिताएंगे मोदी

bharatkhabar

विधानसभा में उठा गुर्जर आरक्षण का मुद्दा, आंदोलनकारियों ने रेल की पटरियों को पहुंचाया नुकसान

Trinath Mishra