featured दुनिया देश

जिसे दुनिया एलियंस की आहट समझ रहा था वो इंडियन एयरफोर्स का सुपर सोनिक साउंड टेस्टिंग था..

voice 1 जिसे दुनिया एलियंस की आहट समझ रहा था वो इंडियन एयरफोर्स का सुपर सोनिक साउंड टेस्टिंग था..

कोरोना की मौतों के बीच आज देश के एक हिस्से से एक ऐसी खबर आयी जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं देश के बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने भी अपनी अपना सिर पकड़ लिया है।

voce 2 जिसे दुनिया एलियंस की आहट समझ रहा था वो इंडियन एयरफोर्स का सुपर सोनिक साउंड टेस्टिंग था..
आईटी नगरी कहे जाने वाले बेंगलूरू में आज एक अजीब घटना घटि जिसके बारे में ट्विटर से लेकर दुनियभर की कई सोशल नेटवर्किंग साइट पर चर्चा हो रही है।

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में लोगों ने अजीबो-गरीब आवाज सुनी। आवाज काफी तेज थी, ऐसे में लोगों को लगा कि भूकंप आया है। हालांकि, एजेंसियां इस आवाज के बारे में पता करने में जुटी हैं।

राज्‍य के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र ने साफ इंकार करते हुए कहा कि,है कि शहर में कोई भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं।

केएसएनडीएमसी के निदेशक श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, भूकंप की गतिविधि एक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहेंगी, ये व्यापक रूप से फैल जाएगी। हमने अपने सेंसर की जांच कर ली है और आज भूकंप की कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई है।

आपको बता दें, बेंगलुरु के सारजापुर, एचएसआर, वाइटफील्ट और हेब्बल इलाके में यह जोरदार आवाज सुनी गई।

बताया जा रहा है कि दोपहर तकरीबन 1 बजकर 20 मिनट पर यह घटना हुई।इलाके के कुछ लोगों ने अंदेशा जताया कि यह आवाज भूकंप की तरह थी। इस बीच केएसएनडीएमसी के वैज्ञानिकों ने हमारे सहयोगी बेंगलुरु मिरर को बताया, ‘बेंगलुरु में जो गतिविधि हुई है उसकी वजह भूकंप नहीं है।

सीस्मोमीटर ने किसी तरह के ग्राउंड वाइब्रेशन को रिकॉर्ड नहीं किया है, जैसा कि हल्के झटकों के दौरान होता है। यह ऐक्टिविटी पूरी तरह से एक अज्ञात तेज आवाज है।

अब सवाल उठता है कि आखिर बेंगलुरु के लोगों ने जो ‘बूम’ की आवाज सुनी वो क्‍या थी? ऐसा भी माना जा रहा है कि ये किसी सुपरसोनिक विमान के गुजरने से उत्‍पन्‍न हुई ध्‍वनि हो सकती है। हालांकि, एयरफोर्स से भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, ये आवाज एलिन्स की हो सकती है।इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं ।

कई लोगों ने इसपर मीम बनाना शुरू कर दिया है, तो लोग कह रहे हैं कि लगता है एलियन ज़मीन पर आ ही गए हैं ।

दावा किया गया है कि कई रिसर्च में पाया गया है कि एलियन के जहाजों की आवाज कुछ इसी तरह की आती है ।

उन्होंने अंदेशा जाहिर किया है कि कही ये एलियन से जुड़ा कोई मामला तो नहीं ।
बेहरहाल अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि, जो आवाजा लोगों ने सुनी थी वो किसकी आवाज थी।

https://www.bharatkhabar.com/know-meteor-body-will-hit-earth/
लेकिन कोरोना और तूफान के बीच इस घटना ने लोगों को साचने पर मजबूर कर दिया है।

इस बीच स खबर का खंडन करते रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ये अजीब आवाज इंडियन एयरफोर्स का सुपर सोनिक साउंड टेस्टिंग था न की कोई भूकंप और न ही कोई अन्य आवाज।

 

Related posts

लॉकडाउन में महिलाओं के साथ बढ़ते जा रहे ऑन लाइन यौन शोषण रिसर्च ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

Mamta Gautam

प्रयागराज के पीड़ित प्रतियोगी छात्रों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की बात, मिलने का किया वादा

Rahul

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में लगी भीषण आग, करीब 1500 झुग्गियां जलकर राख

Shubham Gupta