featured देश

लॉकडाउन में महिलाओं के साथ बढ़ते जा रहे ऑन लाइन यौन शोषण रिसर्च ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

hareshmebnt 2 लॉकडाउन में महिलाओं के साथ बढ़ते जा रहे ऑन लाइन यौन शोषण रिसर्च ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

कोरोना से लगे लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी मे कई तरह के बदलाव ला दिए हैं। इस बीच बीच नई-नई चीजें खुलकर सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक खुलासा एक रिसर्च ने किया है। जिसमें बताया गया है कि, लॉकडाउन में किस तरह से महिलाओं के साथ यौन शौषण बढ़ते जा रहे हैं।आकांक्षा अगेंस्ट हैरासमेंट फाउंडेशन चलाने वाली आकांक्षा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ कंपनियों की ओर से इस बात का स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं है कि किसी संगठन में घर से काम कैसे होना चाहिए और ये चीजें महिलाओं को भ्रम में डाल देती हैं। लॉकडाउन शुरू होने के बाद से मेरे पास रोजाना चार पांच ऐसी शिकायतें आ ही रही हैं।

harshehment 1 लॉकडाउन में महिलाओं के साथ बढ़ते जा रहे ऑन लाइन यौन शोषण रिसर्च ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

हालांकि लॉकडाउन के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग के पास कम संख्या में ऐसी शिकायत आयी हैं। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी वजह यह हो सकती है कि कई महिलाएं आधिकारिक रूप से शिकायत नहीं करना चाहतीं, और दूसरा यह कि वे इस बात के लिए राय लेना चाहती हैं कि वे ऐसे मामले में क्या कर सकती हैं।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘लॉकडाउन के दौरान कई महिलाओं को अपनी नौकरी की सुरक्षा की चिंता सताती है , इसलिए वे तय नहीं कर पातीं कि उन्हें आवाज उठानी चाहिए या नहीं। महिलाएं लगातार इस दुविधा में रहती हैं कि उन्हें समस्या खड़ी करने वाले के रूप में नहीं देखा जाए।’’
पुरूष सहयोगी सोशल मीडिया पर पीछा करते हैं, मित्रता संबंधी अनुरोध भेजते हैं, तस्वीरों पर टिप्पणी करते हैं और वो भी तब, जब वे उसके मित्र नहीं हैं।’

https://www.bharatkhabar.com/lights-at-white-house-america-turned-off-amid-violent-protests/

’ उन्होंने कहा, ‘‘ उनके ऊपर जो घर की जिम्मेदारी होती हैं, उन्हें उनका दोषी अनुभव कराया जाता है,असमय उनसे ऑनलाइन होने की मांग की जाती है और ऐसा न होने पर महिलाओं पर झल्लाहट उतारी जाती है। महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के ये कुछ तरीके हैं।इस तरह की घटनाओं ने काफी चौंका दिया है। ये रिसर्च एक बड़ी हिन्दी वेबसाइट से ली गई है। भारत खबर इन आंकड़ों की पुष्टी नहीं करता है।

Related posts

आगरा, कानपुर मेट्रो को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जानिए कब शुरू होगा संचालन

Aditya Mishra

कर्नाटक में बोले पीएम मोदी, ‘किसानों की आय दोगुना करेगी बाजेपी’

rituraj

तालिबान समर्थकों पर बोले सीएम योगी- तालिबान के समर्थन में आए बयानों पर FIR नहीं करते तो आज फतवे जारी होते

Saurabh