साइन्स-टेक्नोलॉजी

Bajaj New Pulsar N160: बजाज की नई Pulsar N160 हुई लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

Bajaj Pulsar N160 img5 977x720 1 Bajaj New Pulsar N160: बजाज की नई Pulsar N160 हुई लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

Bajaj New Pulsar N160: बजाज ऑटो ने आज भारत में पल्सर N160 वेरिएंट को 125 824 रुपए कीमत में लॉन्च कर दिया है। ये पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वेरिएंट है। पल्सर N160 का डिजाइन N250 की तरह है। मोटरसाइकिल में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है।

ये भी पढ़ें :-

Corona Cases In India: भारत में कोरोना केसों में तेजी, बीते 24 घंटों में मिले 13,313 मामले, 38 लोगों की मौत

N160 सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS में
बजाज पल्सर N160 सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS में आती है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 की तरह है, जिसके आगे एक छोटी विंडस्क्रीन है। पल्सर N160 में ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और Y-आकार के अलॉय व्हील्स भी हैं, जैसे N250 में मिलते हैं।

N160 में 14.65 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट
बजाज पल्सर N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसे 16 PS की पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट किया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Related posts

इंस्टाग्राम के लिए नया फीचर, 60 सेकेंड तक का बना सकेंगे रील्स वीडियो

Rahul

स्टडी: कोरोना वायरस स्पर्म की क्वालिटी पर डालता है असर

Rahul

Pan Card में नाम और जन्मतिथि को करना है ठीक, तो अपनाएं ये ऑनलाइन तरीका

Neetu Rajbhar