featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

Pan Card में नाम और जन्मतिथि को करना है ठीक, तो अपनाएं ये ऑनलाइन तरीका

pan card Pan Card में नाम और जन्मतिथि को करना है ठीक, तो अपनाएं ये ऑनलाइन तरीका

Pan Card || पैन कार्ड आज बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आयकर रिटर्न दाखिल करना हो, उच्च स्तर पर मौद्रिक लेन-देन करना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो। पैन कार्ड का होना आवश्यक है। ऐसे में पैन कार्ड पर सही नाम और जन्मतिथि का होना बहुत जरूरी है। हालांकि कभी- कबार लोगों के पैन कार्ड पर उनके नाम की गलत वर्तनी एवं जन्म तिथि के अंकों में गलती होती है। जो भविष्य में समस्या का कारण बन सकते हैं। हालांकि अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस समस्या को अब आप घर बैठे भी ठीक कर सकते हैं।  

पैन कार्ड में सुधार के लिए भरना होगा शुल्क

आपको बता दें पैन कार्ड धारक को इस बात का ध्यान रखना है कि पैन कार्ड में नाम व जन्म तिथि में बदलाव मुफ्त में नहीं होता। इसके लिए आपको 96 रुपए का भुगतान करना होगा। NSDL की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक “एक पैन कार्ड के लिए अनुरोध/ ज्ञापन का डाटा में परिवर्तन या सुधार के लिए शुल्क ₹96 जिसमें ₹85 आवेदन शुल्क + 12.36% सर्विस टैक्स है।

पैन कार्ड में नाम और जन्मतिथि कैसे करें ठीक
  • NSDL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।
  • ऊपर से लेफ्ट हैंड साइड एप्लीकेशन टाइप पड़ जाए और ड्रॉप डाउन से Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • पैन कार्ड की श्रेणी का चयन करें।
  • आवेदक से जुड़ी जानकारी जो मांगी गई है उसे भरें।
  • जहां नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और मौजूदा पैन नंबर भरना होगा। 
  • यह सब भरने के बाद कैप्चर भरें और सबमिट की ऑप्शन को क्लिक कर दें। 
  • फॉर्म जमा कराने के बाद आपको पैन कार्ड सुधार शुल्क भरना होगा। जिसके लिए आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

Related posts

लद्दाख सीमा पर हुई झड़प को लेकर आया चीन का बयान, कही- भारत ने गतिविधियों के लिए उकसाया

Rani Naqvi

महाराष्ट्र के पालघर की तरह अब बुलंदशहर में की गई 2 साधुओं की हत्या

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री मोदी असम हमले में लोगों की मौत से आहत

bharatkhabar