देश

BJP छोड़ TMC का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रियो ने MP पद से दिया इस्तीफा

बाबुल सुप्रियो

बीजेपी छोड़ TMC का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रियो ( Babul Supriyo ) ने आज सुबह 11.30 बजे लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।

इसके बाद टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जिस पार्टी के लिए मैंने 7 साल मेहनत की तो पार्टी छोड़ते वक्त दिल व्यथित था। मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।

सुप्रियो ने कहा कि वह सांसद पद पर नहीं रहेंगे, क्योंकि यह अनैतिक होगा। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब फैसला ममता बनर्जी को करना है कि वो क्या करेंगी। मुझे उनके फैसले का इंतजार है।

बता दें कि बीजेपी में अनदेखी के बाद बाबुल सुप्रियो ने पहले ही राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया और इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया।

30 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी के स्टार प्रचारकों के रूप में शामिल किया।

Related posts

India Corona Case Update: देश में बीते 24 घंटे में मिले 2202 नए कोरोना केस, 27 लोगों की मौत

Rahul

बिचौलिये मिशेल का वकील बनना जोसेफ को पडा भारी, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

mahesh yadav

महाराष्ट्र में फिर भड़के किसान, नेवी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

Pradeep sharma