featured देश

महाराष्ट्र में फिर भड़के किसान, नेवी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

maharashter महाराष्ट्र में फिर भड़के किसान, नेवी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

एक ओर जहां किसान कर्जमाफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे तो अब दूसरे सिरे से किसानों का आंदोलन शुरू हो गया है। यह आंदोलन कर्ज माफी के लिए नहीं है बलकि किसानों का सरकार के प्रति विरोध भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर है। आए दिन किसान सड़कों पर जाम लगाकर या गाड़ियों में आग लगाकर सरकार के प्रति अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। ऐसे में किसान आंदोलन की आग का एक तरफ शांत होने का अनुमान लगाया जा रहा था उसके विपरीत यह आग अब और भी ज्यादा उग्र होती जा रही है। गुरुवार को भी इसका एक नमूना देखने को मिला। महाराष्ट्र में किसानों ने सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों का प्रदर्शन काफी ज्यादा उग्र हो गया और देखते ही देखते इसने विक्राल रूप धारण कर लिया। यहां लोगों में सरकार के खिलाफ रोष साफ देखा जा सकता है। किसानों ने सरकार का विरोध कल्याण में नेवली गांव के पास सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

maharashter महाराष्ट्र में फिर भड़के किसान, नेवी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

नेवली गांव के समीप स्ट्रिप की जमीन 1600 एकड़ का रकबा है लेकिन नेवी ने इस जमीन का अधिग्रहरण कर लिया। ऐसे में किसान और भी ज्यादा आक्रोशित हो गए जिसके बाद अधिग्रहण के मुद्दे को आधार बनाकर करीब 17 गांवों के किसान 10 जगहों पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का प्रदर्शन इतना ज्यादा उग्र है कि किसानों ने सड़कों की रफ्तार की ठप कर दिया है और सभी सड़कों पर जाम लगा दिया है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण सड़कों पर काफी लंबा जाम लग गया है। आंदोलन इतना ज्यादा उग्र है कि इसमें पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं।

किसानों की आंदोलन की आग में काफी हानि भी हुई है। यहां किसानों ने सरकार के प्रति विरोध जताते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पुलिस की गाड़ियों का क्षति पहुंचाई और कुछ वाहनों को तो आग के हवाले भी कर दिया। यहां हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि प्रदर्शन कर रहे किसान पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटे। जानकारी के अनुसार आक्रोशित किसानों ने पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया ऐसे में एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और दो इंस्पेक्टर समेत कुछ पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया इस एयरस्ट्रिप को राज्य का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए किया गया था। बरहाल जमीन अधिग्रहण करने पर कई किसानों की जमीनों का अधीग्रहण किया गया था। लेकिन अब किसान अपनी जमीन को वापस पाना चाहते हैं। हालांकि गांव में जमीन का उपयोग पिछले लंबे वक्त से खेती करने के लिए किया जाता है। लेकिन अब किसान एयरपोर्ट के लिए किए जा रहे जमीन के उपयोग का विरोध कर रहे हैं।

Related posts

आज मुकेश अंबानी के घर का घेराव करेंगे मुंबई के किसान

Shagun Kochhar

बिकरू कांड का वांछित 50 हजार का इनामी रावेंद्र कुमार बाजपेयी गिरफ्तार

Samar Khan

जाकिर के पीस टीवी को डाउनलिंक की इजाजत नहीं: मंत्रालय

bharatkhabar