featured देश

बिचौलिये मिशेल का वकील बनना जोसेफ को पडा भारी, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

रुिर बिचौलिये मिशेल का वकील बनना जोसेफ को पडा भारी, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के वकील के तौर पर पेश हुए अलजो जोसेफ को युवा कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यूएई से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए मिशेल के वकील के तौर पर पेश हुए जोसेफ भारतीय युवा कांग्रेस के विधि विभाग के प्रभारी की भूमिका में थे।

रुिर बिचौलिये मिशेल का वकील बनना जोसेफ को पडा भारी, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

कांग्रेस ने किया पार्टी से बाहर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि जोसेफ अपनी निजी हैसियत से वकील के तौर पर पेश हुए थे और उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त और निष्कासित किया जाता है।

यूएई से मंगलवार को लाया गया है मिशेल

मिशेल को इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके मंगलवार देर रात भारत लाया गया। गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड को ठेका दिलाने और भारतीय अधिकारियों को गैरकानूनी कमीशन या रिश्वत का भुगतान करने के लिए बिचौलिए के तौर पर मिशेल की संलिप्तता 2012 में सामने आई थी।

बता दें कि कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए शासन के दौरान 8 फरवरी 2010 को तय हुए इस सौदे में 54 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक मिशेल की भूमिका तीन बिचौलियों में से एक की थी। सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में दो अन्य लोगों गाइडो हासेक और कार्लो गेरोसा को भी बिचौलिये के तौर पर आरोपी बनाया है।

भारत ने सीबीआई व ईडी की तरफ से दर्ज मुकदमे के आधार पर 2017 में अधिकृत तौर पर उसके प्रत्यर्पण के लिए यूएई से आग्रह किया था, जहां वह घोटाले के बाद से रह रहा था। इसके बाद मिशेल को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही थी।

Related posts

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1.25 लाख के पार पहुंचे, मरने वालों की संख्या हुई 3720

Rani Naqvi

उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान पर मारपीट का आरोप

Rahul srivastava

तीन दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूलः प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का फैसला

Rahul srivastava