featured देश

बाबरी केस में आडवाणी, उमा भारती को मिली रोज हाजिरी से छूट

mu बाबरी केस में आडवाणी, उमा भारती को मिली रोज हाजिरी से छूट

नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस केस में लखनऊ कि विशेष अदालत ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी , उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी को छूट दी हैं कि उन्हें रोज कोर्ट में हाजिरी नही लगानी पड़ेगी।

mu बाबरी केस में आडवाणी, उमा भारती को मिली रोज हाजिरी से छूट

कथित बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
कोर्ट ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को ये छूट वृद्ध होने के चलते दी है। जबकि उमा भारती को केंद्रीय मंत्री होने के चलते ये छूट दी गई है। बता दें कि इस मामले में छह अन्य आरोपियों ने भी छूट के लिए अर्जी दाखिल कर रखी है।

लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व उमा भारती को लेकर कुल 12 आरोपियों के खिलाफ लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में 30 मई को की गई सुनवाई में सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी थी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को यह जमानत 20-20 हजार रुपये के मुचलके पर दी थी। इस दौरान कोर्ट ने बचाव पक्ष की तरफ से दाखिल की गई डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज कर दी थी।
अर्जी खारिज होने के बाद सभी आरोपी नेताओं के खिलाफ 120बी के तहत चार्ज फ्रेम किए गए हैं जिसके तहत आरोपियों पर आपराधिक साजिश का केस चल रहा है। बता दें कि कोर्ट के आदेशानुसार इस केस की सुनवाई हर रोज होनी है।

Related posts

जालौन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्‍टर से पहुंचाई गई राहत सामग्री

Shailendra Singh

मथुरा- अनियंत्रित होकर नहर में गिरी इनोवा, 10 लोगों की मौत

Pradeep sharma

CAA-NRC पर ओवैसी का बयान, कागज की जगह दिखाएंगे सीना, क्योकि दिल में भारत की मोहब्बत है

Rani Naqvi