featured मध्यप्रदेश यूपी

मध्यप्रदेश आंदोलन: आंदोलनकारियों ने तिरंगे में लपेटकर निकाली किसान की शवयात्रा

yjmhm मध्यप्रदेश आंदोलन: आंदोलनकारियों ने तिरंगे में लपेटकर निकाली किसान की शवयात्रा

मंदसौर। मध्यप्रदेश में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के हालात हर पल बिगाड़ते जा रहे। मंदसौर में पुलिस की फायरिंग में 6 किसानों के मारे जाने के बाद से ही वहां के हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। मंदसौर के किसान शिवराज सरकार और बीजेपी पर हावी दिख रही है। इसी बीच किसानों ने एक किसान की शवयात्रा निकालीष किसानों ने शव को तिरंगे में लपेटा और उसके बाद शवयात्रा निकाली गई।

yjmhm मध्यप्रदेश आंदोलन: आंदोलनकारियों ने तिरंगे में लपेटकर निकाली किसान की शवयात्रा

बता दें कि इससे पहले किसानों ने मंदसौर के हालातों का जायजा लेने गए राज्य के कलेक्टर स्वतत्र सिंह को भी आंदोलनकारियों ने नहीं बख्शा उनके साथ भी धक्का मुक्की की और उनके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उनके साथ आए अधिकारियों को भी वहां से धक्का देकर खदेड़ दिया। दरासल प्रदर्शनकारी कलेक्टर के देर से पहुंचने को लेकर नाराज थे। जिसकी वजह से उन्होंने कलेक्टर के साथ बदसलूकी की। वहीं कलेक्टर का कहना है कि वहां गोलिया चलाने की इजाजत नहीं थी इसीलिए मैंने उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वहीं मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके परिवार वालों को मुआवजा देने का फैसला किया है। शिवराज ने मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ रूपये देना का ऐलान किया है। वहीं जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 5 लाख देने का ऐलान किया है। मृतक किसानों के परिवारों में से एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। शिवराज ने मंदसौर की घटना को दुखद बताते हुए ट्वीट किया और कहा कि सरकार सभी घायलों के इलाज की जिम्मेदारी उठाएगी। साथ ही शिवराज ने किसानों से अपील की है कि वो धैर्य बनाए रखे और किसी के बहकावे में न आए।

सीएम ने किसानों की सभी वाजिब मांगे पूरी करने का वादा किया है। शिवराज का कहना है कि हमारी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है हमारी सरकार किसानों की सरकार है। शिवराज ने हिंसा का आरोप कांग्रेस पर लगाया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों पर राजनीति करती आई है।

मंदसौर में पिछले 11 दिनों से किसानों ने प्रदर्शन किया हुआ है। बीते मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सपा ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख की मदद देने की घोषणा की है। मंदसौर की घटना के बारे में कहा कि ये घटना किसी काले दिन से कम नहीं है।

Related posts

कपाट बंद होने के बाद बर्फ की चादर से ढके भगवान नारायण

Rani Naqvi

आसमान पर पृथ्वी को निगलने वाले सूरज से बड़े ब्लैक होल कैसे बने, खुला रहस्य..

Rozy Ali

ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने दी, कांग्रेस को बधाई कहा- यह जनता की जीत है

Ankit Tripathi