featured यूपी

जालौन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्‍टर से पहुंचाई गई राहत सामग्री

जालौन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्‍टर से पहुंचाई गई राहत सामग्री

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी मदद पहुंचाई जा रही है।

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज बाढ़ व राहत कार्यों की समीक्षा की। जालौन जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आज हेलीकॉप्‍टर की मदद से लगभग 5,000 पैकेट खाद्य सामग्री पहुंचाई गई है।

 

सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

उन्‍होंने बताया कि, मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति में तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाते हुए खाद्य सामग्री पहुंचाई जाए। वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF व अन्य की मदद से राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं।

कोरोना को लेकर भी सरकार सक्रिय

ACS सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है। सक्रिय मामले घटकर 593 रह गए हैं। ‘3T’ रणनीति के तहत प्रदेश में संक्रमण के बेहद कम मामले आने के बावजूद टेस्टिंग में कमी नहीं की जा रही है। कोरोना के फैलाव पर नियंत्रण के लिए 2.25 से 2.50 लाख टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है। उन्‍होंने कहा कि, टीकाकरण में तेजी लाते हुए प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Related posts

MSME: रोजगार देने में UP नंबर वन, गुजरात और MP को छोड़ा पीछे

Shailendra Singh

Panchayat Chunav: उम्र को मात देता मतदान का जज्बा, 110 वर्षीय दादी ने डाला वोट   

Shailendra Singh

राजस्थान सरकार की बढ़ी मुश्किलें, गुर्जर समाज का आंदोलन

mohini kushwaha