featured यूपी

यूपी में कोरोना के 593 सक्रिय केस, 50 जिलों में नहीं मिला एक भी मामला

यूपी में कोरोना के 593 सक्रिय केस, 50 जिलों में नहीं मिला एक भी केस 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या घटने के साथ ही एक्टिव केसेस की संख्‍या भी घट रही है। राज्‍य में अब कोविड के केवल 593 एक्टिव केस बचे हैं।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 593 रह गई है। इसमें से 395 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

यूपी के 10 जिले कोरोना मुक्‍त

उन्‍होंने बताया कि, पिछले 24 घंटों में 50 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 10 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना टेस्टिंग को लेकर उन्‍होंने बताया कि, बीते 24 घंटों में 2,54,442 सैंपल की कोविड जांच की गई है। इस तरह अब तक कुल 6.74 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है।

5.35 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्‍सीनेशन

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा ने बताया कि, सर्विलांस की गतिविधि वृहद स्तर पर निरंतर चल रही है। प्रदेश में अब तक 3,58,68,538 घरों में रहने वाले 17,24,21,361 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। कोविड टीकाकरण को लेकर अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, कल 2,91,010 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। इस तरह अब तक वैक्सीन की कुल 5.35 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं।

Related posts

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया की हार, अमेरिका के रेसलर ने 0-10 से दी मात

Rahul

डाॅ सोनिया नित्यानंद बनी लोहिया संस्थान की निदेशक

sushil kumar

कोरोना के इलाज में होम्योपैथी की भी लें मदद : डॉ अनुरूद्ध

sushil kumar