Breaking News featured देश यूपी

आजम खान की मुश्किलों में आई कमी, जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मिली जमानत

581332fe 5c41 44f2 a4aa ee64d4f7e57d आजम खान की मुश्किलों में आई कमी, जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मिली जमानत

मुरादाबाद। जैसा कि सभी जानते हैं कि देश के राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज होती रहती हैं। राजनीति में सत्ता बदलते ही दूसरी पार्टी के नेताओं पर प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो जाता है। ऐसा ही कुछ यूपी में देखने को मिला है। जहां योगी सरकार आते ही सपा के नेताओं पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया। इसी बीच रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार पर प्रशासन ने जमकर जाबुक चलाया। जिसके चलते आजम खान को पुलिस ने कई मुकदमों में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उनकी मुश्किलें घटने की वजाय बढ़ने पर थी। इसके साथ आजम खान को कुछ मुकदमें जमानत मिल गई है। इसी बीच आज आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को बीजेपी नेता जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कोर्ट से राहत मिली है।

50-50 हजार रुपये की जमानती गारंटी के साथ मिली जमानत-

बता दें कि सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट 50-50 हजार रुपये की जमानती गारंटी के साथ जमानत मिली। मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने इस मामले में आजम खान और उनके बेटे को जमानत दी है। 30 जून 2019 को मुरादाबाद के एक कॉलेज में आजम खान के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर जया प्रदा के निजी सचिव मोहम्मद मुस्तफा ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में एसटी हसन को कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है। इसके साथ ही आजम खान और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुरादाबाद के छजलैट थाने में भी एक मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की सुनवाई 16 जनवरी को होगी। मुरादाबाद में आजम खान के खिलाफ कुल तीन मामले चल रहे हैं। आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं और उन्हें अधिकतर मुकदमों में जमानत मिल चुकी है।

Related posts

कोर्ट का आदेश- सिनेमाघरों में सामान्य दर पर मिलेगी खाद्य सामग्री, जल्दी नीति तैयार करेगी सरकार

rituraj

देहरादूनःपुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

mahesh yadav

यूपी में 16 पुलिस उपाधीक्षकों को हुए तबादले देखें पूरी लिस्ट

piyush shukla