Uncategorized

अगस्त से एयर इंडिया की अहमदाबाद से वाया लंदन न्यूयार्क की उड़ान

Air India अगस्त से एयर इंडिया की अहमदाबाद से वाया लंदन न्यूयार्क की उड़ान

मुंबई। एयर इंडिया 15 अगस्त से अहमदाबाद से लंदन होकर न्यूयार्क के लिए नई उड़ान शुरू करेगी। एक अधिकारी ने यहां बताया कि यह सेवा हफ्ते में तीन दिन उपलब्ध होगी। एआई-171 की इस सेवा के तहत बोइंग ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे उड़ान भरेगा। यह सुबह 10.15 बजे लंदन पहुंचेगा।

Air India

इसके बाद विमान 12.30 बजे लंदन से उड़ान भरेगा और अमेरिका के स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद तीन बजे अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित न्यूयार्क में उतरेगा। लौटते वक्त न्यूयार्क से स्थानीय समय के अनुसार उड़ान संख्या एआई-172 रात 10.30 बजे रवाना होकर लंदन सुबह 10.15 पहुंचेगी। वहां से दोपहर बाद 12.30 बजे रवाना होगी और दो बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

गुजरात के दोनों शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय आबादी के अलावा इस विमान सेवा के अहमदाबाद में रहने वाले छह लाख से अधिक भारतीयों के लिए वरदान साबित होने की उम्मीद है जो व्यापार और छुट्टी मनाने के लिए न्यूयार्क और लंदन से सीधे जुड़ना चाहते हैं। इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए एयर इंडिया यात्रियों के लिए 10 सितंबर तक किराए में विशेष छूट दे रही है।

(आईएएनएस)

Related posts

महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के सरकारी आवास में किया गया स्थानांतरित

Trinath Mishra

पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे : केरी

shipra saxena

तेज बहादुर की पत्नी ने खटखटाया अदालत का दरवाजा, आज होगी सुनवाई

shipra saxena