Uncategorized

अब बदलेंगे लखनऊ-वाराणसी मार्ग के दिन

Akhilesh yadav अब बदलेंगे लखनऊ-वाराणसी मार्ग के दिन

लखनऊ। लखनऊ-वाराणसी मार्ग की दुर्व्यवस्था को 8.90 करोड़ रुपये से सुधारने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने धनराशि भी मंजूर कर दी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लखनऊ-वाराणसी मार्ग के एनएच-24बी के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए तीसरी किश्त के रूप में 8 करोड़ 90 लाख 5 हजार 8 सौ रुपये की धनराशि मंजूर की है।

Akhilesh yadav

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में एनएच-24बी के 11 से 13 किलोमीटर तक के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण इस धनराशि से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ वाराणसी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए अनुमोदित पुनरीक्षित लागत 3330.68 लाख रुपये निर्धारित की गई है। जिसमें से दूसरी किश्त पहले ही जारी की जा चुकी है। अब तीसरी किश्त के रूप में उपरोक्त धनराशि स्वीकृत की गई है।

(आईएएनएस)

Related posts

मदद के बहाने रेप कर जलाया था अब नेशनल हाइवे पर ‘कुत्तों की मौत’ मारे गये प्रियंका रेड्डी के हत्यारे

Trinath Mishra

उत्तराखंड में जल्द किया जाएगा स्टार्टअप कॉउन्सिल का गठन

Rani Naqvi

ग्रामीणों से कन्हैया कुमार समर्थकों के बीच हुई मारपीट, मामला गर्माया, बुलानी पड़ी पुलिस

bharatkhabar